मनी प्लांट का पौधा करीब-करीब हर घर में पाया जाता है। इसे गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है। इस पौधे को अधिक देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है। मनी प्लांट को इनडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर आसानी से लगाया जा सकता है। हालांकि, बारिश के मौसम में कई बार इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं, जिससे पौधा सूखने लगता है।

अगर आपके घर में भी मनी प्लांट का पौधा है और बारिश के मौसम में उसकी पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं, तो आप कुछ खास देखभाल से इसे दोबारा हरा-भरा कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

पानी का रखें ध्यान

बारिश के मौसम में हवा में नमी होती है। ऐसे में पौधे को पानी की जरूरत काफी कम होती है। अगर अधिक मात्रा में इसमें पानी डाला जाता है, तो पौधा खराब हो सकता है। मनी प्लांट के पौधे में तभी पानी डालें, जब मिट्टी हल्की सूखी नजर आए। अगर पौधे को गमले में लगाया है, तो पानी की निकासी का खास ध्यान रखें।

चेहरे और गर्दन की चर्बी कैसे कम करें? विशेषज्ञ से जानिए इसे तेजी से घटाने के आसान उपाय

धूप और रोशनी में रखें पौधा

मनी प्लांट के पौधे को अधिक धूप की जरूरत नहीं होती। हालांकि, इसे रोशनी वाली जगह पर रखना बेगद जरूरी है। बारिश के मौसम में जब भी धूप निकले, आप इसे घर की छत, बालकनी या खिड़की पर रख सकते हैं। रोशनी से इसकी पत्तियां हरी-भरी रहती हैं।

समय-समय पर डालें खाद

बारिश के मौसम में पौधों को हेल्दी बनाए रखना काफी चैलेंजिंग होता है। ऐसे में आप पौधों में समय-समय पर लिक्विड खाद या गोबर की खाद डाल सकते हैं। इससे पौधे को जरूरी पोषण मिलता है और मनी प्लांट तेजी से बढ़ने लगता है।

कीड़ों से करें बचाव

बारिश के मौसम में पौधों में कीड़े लगने लगते हैं। ऐसे में आप पौधों पर नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं। इससे कीड़े भाग जाते हैं और पौधे को कोई भी नुकसान नहीं होता है।