Money Plant Growing Tips: सर्दी के मौसम में मनी प्लांट की पत्तियों का पीला पड़ना, सूखना या बढ़ना रुक जाना आम बात होती है। इसका कारण कम तापमान, नमी की कमी और गलत तरीके से देखभाल करना होता है। हालांकि, आप कुछ खास टिप्स को फॉलो कर इन्हें पूरे साल हरा-भरा रख सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करने से पौधा हरा-भरा तो रहेगा ही, साथ ही इसकी ग्रोथ भी बेहतर होगी।

सर्दी के मौसम में पानी का रखें खास ध्यान

सर्दी के मौसम में मिट्टी देर से सूखती है। ऐसे में कई लोग मनी प्लांट के पौधे में बार-बार पानी डालते हैं, जिससे यह पीला पड़ने लगता है। पौधे में पानी डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि जब मिट्टी की ऊपरी परत लगभग एक इंच तक सूख जाए तभी पानी डालें। गमले के नीचे पानी निकासी के लिए छोटा छेद जरूर करें। इससे गमले का अतिरिक्त पानी आसानी से बाहर निकल जाएगा।

पौधे को धूप में रखें

मनी प्लांट के पौधे को वैसे तो तेज धूप पसंद नहीं है, लेकिन सर्दी के मौसम में इसे रोजाना 2-3 घंटे हल्की धूप में रखना बेहतर होता है। इससे पौधा हरा-भरा रहता है। आप इसे बालकनी या फिर छत पर भी कुछ समय के लिए रख सकते हैं।

समय-समय पर करें कटिंग

किसी भी पौधे की समय-समय पर काट-छांट करना बेहद जरूरी होता है। कई बार पौधों में सूखी या पीली पत्तियां आ जाती हैं, जिन्हें हटाने से पौधा अपनी ऊर्जा नई पत्तियों और नई बेलों पर लगाता है। इससे पौधा तेजी से बढ़ने लगता है।

समय-समय पर डालें खाद

मनी प्लांट के पौधे में समय-समय पर खाद डालना बहुत जरूरी होता है। आप इसमें गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या लिक्विड फर्टिलाइजर भी डाल सकते हैं। हालांकि, सर्दी में अधिक खाद डालने से बचना चाहिए।