Money Plant Caring Tips: मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है, जो हर घर में पाया जाता है। यह उन पौधों में शामिल है, जिन्हें ज्यादा देखभाल करने की जरूरत नहीं होती है। इसको इनडोर और आउटडोर दोनों में आसानी से लगाया जा सकता है। मनी प्लांट के पेड़ को जमीन और पानी दोनों में उगाया जा सकता है। हालांकि, कई बार इसको धूप और सही से पानी नहीं मिल पाने के कारण सूख जाता है।
माता लक्ष्मी की बनी रहती है कृपा
मान्यता यह भी है कि घर में मनी प्लांट का पेड़ लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की बढ़ोतरी होती है। यह भी कहा जाता है कि मनी प्लांट का पौधा अगर हरा-भरा है तो मां का घर में वास होता है और उनकी कृपा बनी रहती है। ऐसे में सवाल उठता है कि घर में लगाए गए मनी प्लांट के पौधे को किस तरह से केयर किया जाए, जिससे यह हरा-भरा रह सके। इस लेख में हम आपको इसकी ही जानकारी देंगे।
पानी की मात्रा का रखें ध्यान
मनी प्लांट के पौधे को वैसे तो ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, कई बार कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इसमें पानी ज्यादा मात्रा में डाल देते हैं। घर में और घर के बाहर लगाए गए मनी प्लांट को अलग-अलग तरीके से केयर किया जाता है। अगर यह घर के अंदर गमले में लगा हो तो उसमें पानी तभी देना चाहिए, जब उसके ऊपर की मिट्टी एक इंच सूखी हो। अगर आप मनीप्लांट को बोतल में लगाए हों तो इसके पानी को 10 से 15 दिन में बदल लें।
तेज धूप में रखने से बचे
मनी प्लांट के पौधे को रोज-रोज धूप की जरूरत नहीं होती है। इसको ऐसे जगह पर नहीं रखना चाहिए, जहां सुबह-शाह धूप आता हो। रोज-रोज धूप में रखने से यह खराब हो जाता है। एक सप्ताह में एक बार एक घंटे के लिए आप इसको सुबह के समय धूप में रख सकते हैं।
हर तीन माह बाद खाद डालें
मनी प्लांट के पौधों को लगाते समय जो खाद आप डालते हैं, वह आराम से करीब तीन माह तक चला जाता है। इसको ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती है। तीन माह बाद अगर आप इसकी गुड़ाई कर रहे हैं तो एक बार खाद जरूर डाल दें। इसमें आप गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो इसके लिए काफी बढ़िया होता है।