अपना खुद का घर बनाना हर किसी का सपना होता है। वहीं, अगर आपका ये सपना जल्द पूरा होने वाला है यानी अगर आप जल्द ही अपना घर बनवाने वाले हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है।
गौरतलब है कि घर बनवाते समय सबसे पहले लोगों के मन में ख्याल आता है कि आखिर घर का इंटीरियर कैसा रखा जाए। इसमें भी रूम और किचन का डिजाइन लगभग हर किसी के मन में होता है लेकिन ड्राइंग रूम को लेकर अधिकतर लोग कंफ्यूज रहते हैं। ड्राइंग रूम ही घर ही शान होता है, मेहमानों की नजर सबसे पहले घर के इसी हिस्से पर रहती है। ऐसे में यहां हम आपके लिए AI जनरेटेड ड्राइंग रूम के कुछ बेहद खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
कोजी लुक

अगर आप अपने ड्राइंग रूम को कोजी लुक देना चाहते हैं, तो AI द्वारा बनाई गई इन तस्वीरों से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। वुडेन टीवी यूनिट इन दिनों काफी ट्रेंड में भी हैं। इसके साथ ही आप L-शेप सोफे पर कलरफुल कुशन रख सकते हैं, इसे कालीन, शोपीस या पेंटिंग और तस्वीरों से सजा सकते हैं। इन सब के अलग जैसा कि फोटोज में दिखाया गया है, सोफे के साथ ड्राइंग रूम में छोटे-छोटे बीन बैग्स भी एक दम परफेक्ट लगने वाले हैं।
रॉयल लुक

अगर आप ड्राइंग रूम को रॉयल लुक देना चाहते हैं, साथ ही आपको किताबों का शौक है, तो AI की इस फोटो से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। ड्राइंग रूम में बुक शैल्फ काफी यूनिक आइडिया है, जो यकीनन आपके घर आए मेहमानों को आकर्षित करने वाला है। इसके साथ ही आप सोफे से अलग विंटेज चेयर, खूबसूरत पौधों, कालीन और शानदार झूमर से इसे सजा सकते हैं।
बोहो लिविंग रूम

अगर आप अपने लिविंग रूम को बोहो लुक देना चाहते हैं, तो इस तरह वुडन चेयर पर रंग-बिरंगे कुशन रख सकते हैं। खूबसूरत पेंटिंग और लैंप लाइट से लिविंग रूम को सजा सकते हैं। इसके साथ ही छोटे-छोटे पौधे भी बेहद खूबसूरत लगने वाले हैं।
ऑल व्हाइट लुक

अगर आप अपने लिविंग रूम को ऑल व्हाइट लुक देना चाहते हैं, तो इन तस्वीरों से वॉल डिजाइन और सोफा डिजाइन की इंस्पिरेशन ले सकते हैं। ये दिखने में बेहद लग्जरी भी लगने वाला है।
कलर थीम


वहीं, अगर आप किसी कलर थीम पर लिविंग रूम डिजाइन करने वाले हैं, तो इन तस्वीरों को देख सकते हैं। आप चाहें तो ब्लू और व्हाइट से अलग किसी दूसरे कलर को भी चुन सकते हैं।