क्या आपके घर भी प्यारी बच्ची का जन्म हुआ है? अगर हां, तो अब आप उसके लिए किसी खास नाम की तलाश में भी होंगे? अगर इस सवाल का जवाब भी हां है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।

यहां हम आपके के लिए संस्कृत के कुछ ऐसे नाम लेकर आए हैं, जिनका मतलब ‘खूबसूरत’ होता है। आप इनमें से चुनकर अपनी बच्ची के लिए कोई नाम रख सकते हैं। आइए एक नजर डालते है इनपर-

यहां से चुनें अपनी बेबी गर्ल के लिए प्यारा नाम (Sanskrit Baby Girl Names)

चार्वी

आप अपनी बेटी का नाम चार्वी रख सकते हैं। संस्कृत में चार्वी शब्द का अर्थ ‘सुंदर’ और ‘शानदार’ होता है। ऐसे में आप अपनी खूबसूरत बच्ची को चार्वी कहकर बुला सकते हैं।

सानवी

अपनी प्यारी बच्ची का नाम आप सानवी रख सकते हैं। संस्कृत के इस शब्द का अर्थ ‘सुंदर’, ‘दिव्य’, या ‘ज्ञानी’ होता है। इसके अलावा सानवी नाम बेहद यूनिक भी होने वाला है।

अमेया

अमेया भी बेहद यूनिक नाम है। आप अपनी बच्ची के लिए इस नाम को चुन सकते हैं। बता दें कि इस शब्द का अर्थ ‘असीम सुंदरता’ होता है।

गुल

सुंदर स्त्रियों को संस्कृत में गुल कहकर भी संबोधित किया जाता है। आप अपनी बच्ची का नाम गुल रख सकते हैं। ये नाम भी बेहद प्यारा है।

श्रील

श्रील नाम मॉर्डन होने के साथ-साथ एकदम अलग भी है। वहीं, बात मतलब की करें, तो संस्कृत के शब्द श्रील का अर्थ ‘सौभाग्यशाली’, ‘समृद्ध’, ‘धनवान’, ‘सुंदर’ या ‘प्रसिद्ध’ होता है।

रमणी

रमणी शब्द का अर्थ होता है, ‘जो आंखों के लिए सुखद हो’ या ‘प्रकृति में आकर्षक हो’। आप अपनी प्यारी सी बच्ची के लिए इस नाम का चुनाव कर सकते हैं। रमणी नाम भी एकदम हटकर रहने वाला है।

अन्विका

इन सब से अलग आप अपनी बच्ची को अन्विका कहकर भी पुकार सकते हैं। इस नाम का मतलब ‘शक्तिशाली और सुंदर’ होता है।

उम्मीद है कि बच्ची के लिए ये नाम आपको पसंद आए होंगे, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Khan Sir ने बताया पढ़ते समय नींद को कैसे भगाएं? बस 2 बातों का रखें ध्यान, पढ़ाई में खूब लगेगा मन