खूबसूरत और लम्बे बाल हर इंसान की ख्वाहिश होते हैं। बालों को लम्बा बनाने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक शैंपू और हेयर केयर ट्रीटमेंट कराते हैं। इन कॉस्मेटिक हेयर केयर प्रोडक्ट की वजह से कई बार बालों पर साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है। कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट की वजह से बाल कमजोर होने लगते हैं और तेजी से गिरने लगते हैं। कई बार बाल इतने ज्याद गिरते हैं कि ऐसा लगता है कि सिर पर बाल ही कम हो रहे हैं। आप भी बालों की घटती ग्रोथ से परेशान हैं तो कुछ देसी नुस्खों को इस्तेमाल कीजिए।

एलोवेरा एक ऐसा औषधीय पौधा है जिसका इस्तेमाल अगर बालों पर किया जाए तो हेयर फॉल से बचाव किया जा सकता है और बालों की ग्रोथ भी बढ़ाई जा सकती है। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा बालों को जड़ों से मजबूत करता है और बालों की ग्रोथ भी बढ़ाता है। अगर एलोवेरा का इस्तेमाल शैंपू के साथ किया जाए तो बाल बेहद शाइनी और खूबसूरत दिखते हैं। आइए जानते हैं कि बालों पर शैंपू के साथ ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल कैसे करें और इससे बालों को कौन-कौन से फायदे होते हैं।

एलोवेरा जेल के बालों के लिए फायदे:

एलोवेरा जेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है जो बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता हैं। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बालों को पोषण मिलता है और बाल लम्बे होते हैं। ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में ये जेल बेहद असरदार साबित होता है। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से स्कैल्प पर होने वाली खुजली और डैंड्रफ से निजात मिलती है।

एलोवेरा में एंटी डैंड्रफ गुण मौजूद होते हैं जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल ज्यादातर शैंपू और कंडीशनर में किया जाता है। एलोवेरा के पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन बी1, बी2, बी6 और बी12 जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं।

एलोवेरा जेल और शैंपू का बालों के लिए इस्तेमाल

आवश्यक सामग्री

शैम्पू – आपका पसंदीदा
गुलाब जल – 1 चम्मच
एलोवेरा जेल -2 चम्मच

शैंपू के साथ एलोवेरा जेल का कैसे इस्तेमाल करें:

शैंपू के साथ एलोवेरा जेल लगाने के लिए आप शैंपू में एलोवेरा जेल के दो चम्मच मिलाएं और उसके साथ ही एक चम्मच गुलाब जल भी मिलाएं। दोनों इंग्रीडेंट को अच्छे से मिक्स करें और आपका एलोवेरा वाला शैंपू तैयार है। अब आप अपने बालों को पानी से भिगो लें और फिर इस शैंपू को लगाएं। 2-3 मिनट तक शैंपू से मसाज करें और पानी से वॉश कर लें। इस नुस्खे को आप हर बार शैम्पू करते हुए अपना सकते हैं। इस शैंपू से हेयर फॉल से बचाव होगा और बाल सॉफ्ट और शाइनी भी दिखेंगे।