भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है। इस साल हुई 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इजराइल के शहर इलियट में आयोजित हुई थी। इस मुकाबले में पूरी दुनिया से आईं 80 खूबसूरत महिलाओं ने हिस्सा लिया था, हालांकि सबको पीछे छोड़कर भारत की हरनाज संधू ने यह खिताब अपने नाम किया। बता दें की साल 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स बनने के करीब 21 साल बाद यह खिताब भारत ने अपने नाम किया है।
कौन हैं हरनाज संधू: हाल ही में मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) बनीं हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद चंडीगढ़ से ही उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की। मॉडलिंग के साथ-साथ फिलहाल हरनाज लोक प्रशासन में मास्टर की डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं।
दुबलेपन के कारण कभी उड़ाया गया था मजाक: मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली हरनाज के लिए इस मुकाम पर पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था। 21 साल की हरनाज ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। एक समय ऐसा था, जब स्कूल में अधिक दुबलेपन के कारण हरनाज (Harnaaz Sandhu) का मजाक उड़ाया जाता था। अपने साथ स्कूल में हुए इस व्यवहार और अपमान के कारण हरनाज डिप्रेशन का भी शिकार हो गई थीं। हालांकि इस दौरान उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया। जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग का रास्ता चुना।
इस तरह की थी अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत: साल 2017 में कॉलेज में हुए एक शो के दौरान हरनाज ने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था और यही से उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इन खिताबों को अपने नाम कर चुकी हैं हरनाज: साल 2017 में हरनाज ने टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ का पहला खिताब जीता था। इसके बाद साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और साल 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता।
हरनाज से पहले ये मॉडल कर चुकी हैं मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम: हरनाज संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। एक्ट्रेस सुष्मिता सेना को 1994 में और लारा दत्ता को साल 2000 में यह ताज पहनाया गया था।