लंबे और घने बाल पाना अधिकतर लोगों का सपना होता है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए लोग तमाम तरह के जतन भी करते हैं। इतना ही नहीं, इसके लिए कई लोग तो महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स तक खरीदने को तैयार हो जाते हैं। हालांकि, अगर आप भी ऐसा ही सपना देखते हैं लेकिन लंबे और घने बाल पाने के लिए बाजार में मिलने वाले फैंसी प्रोडक्ट्स पर अधिक खर्च करने से बचना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। इस लेख में हम आपको एक बेहद कमाल के तेल के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप बेहद आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं।

वहीं, घर पर तैयार किया गया ये खास तेल नेचुरल तरीके से हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देकर उन्हें अधिक मजबूत बनाने में आपकी मदद कर सकता है। आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कैसे बनाएं बालों के लिए फायदेमंद ये खास तेल-

तैयार कर लें ये सामग्री

  • 4 कप ऑर्गेनिक, वर्जिन और अनफाइड नारियल या फिर सरसों के तेल
  • 3 कप साफ धुला हुआ करी पत्ता
  • 1/2 कप आंवला
  • 1 कप सूखी हुई गुड़हल के फूल की पत्तियां
  • 1/4 कप मेथी दाना

इस तरह करें तैयार

  • तेल बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े पैन में नारियल या सरसों के तेल को गर्म कर लें।
  • इसके बाद तेल में करी पत्ता डाल दें।
  • जब तेल का रंग हल्का बदलने लगे तब इसमें मेथी दाना, आंवला और गुड़हल के फूल मिला लें।
  • इसके बाद करी पत्ता का रंग पूरी तरह भूरा हो जाने तक मध्यम आंच पर इसे पकाते रहें।
  • तय समय बाद गैस बंद कर दें और तेल को ऐसे ही 12 से 24 घंटों तक ढककर छोड़ दें।
  • 24 घंटे बीत जाने के बाद छलनी की मदद से छानकर तेल को किसी साफ बोतल में भर लें।
  • इस तरह आपका बालों के लिए चमत्कारी तेल बनकर तैयार हो जाएगा।

इस तरह करें इस्तेमाल

इस तेल को आप शैंपू करने से पहले 2-3 घंटे तक बालों मे लगाकर मसाज करें और तय समय बाद सिर धो लें। कुछ ही दिनों में आपको बालों की लंबाई और वोल्यू में फर्क देखने को मिल सकता है।