New Mehndi Designs: शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में होने वाली दुल्हन के तो मेहंदी लगती ही है, उसकी सखी-सहेली और घर-परिवार की महिलाएं भी हाथों पर मेहंदी रचाए बिना नहीं रहती हैं। यूं तो मेहंदी से भरे हाथ देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। लेकिन अगर आप भरे डिजाइन से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो मिनिमल मेहंदी डिजाइन (minimal mehndi design front and back) आपको जरूर पसंद आएंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि यह ज्यादातर हर आउटफिट के साथ सूट करते हैं। यह मेहंदी पैटर्न देखने में काफी क्लासी और एलिगेंट लगते हैं।
फिंगर फोकस्ड मेहंदी डिजाइन
इसमें सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाई जाती है। यह मिनिमल हिना लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आजकल काफी पसंद किया जा रहा है।
सिंगल मोटिफ मेहंदी डिजाइन
यह देखने में सिंपल लेकिन बेहद स्टाइलिश लगता है। इसमें हथेली के बीच या बैक हैंड पर एक छोटा सा डिजाइन बनाया जाता है।
फाइन लाइन फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
इस मेहंदी डिजाइन में पतली लाइनों के साथ छोटे-छोटे फूल और पत्तियां बनाए जाते हैं। यह हाथों को सॉफ्ट व क्लासी लुक देते हैं।
जियोमेट्रिक पैटर्न मेहंदी डिजाइन
इसमें डॉट्स, लाइन्स और शेप्स के साथ मेहंदी के डिज़ाइन्स बनाए जाते हैं। यह इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के लिए परफेक्ट रहते हैं।
अरेबिक टच मिनिमल स्टाइल मेहंदी डिजाइन
इस मेहंदी डिजाइन में आधे हाथ पर हल्की बेल या सिंपल पैटर्न बनाए जाते हैं। यह सूट-साड़ी दोनों के साथ खूब जचते हैं।
