दूध की मलाई का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। इसमें फैट काफी मात्रा में होता है इसलिए बहुत से लोग इसका उपयोग नहीं करते हैं। कुछ लोग इसका इस्तेमाल खाने में भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं निखरी त्चचा के लिए भी दूध की मलाई काफी फायदेमंद होती है। मलाई में मौजूद फैट त्वचा को मॉइश्चर भी देता है। आइए जानते हैं कि त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए मलाई का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए और इसके क्या फायदे होते हैं।
1. रूखी त्वचा से निजात दिलाती है- त्वचा पर मलाई लगाने से त्वचा को मॉइश्चर मिलता है इससे सर्दियों में त्वचा को रूखेपन से निजात मिलती है। रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए सर्दियों में मलाई लगा सकते हैं। हाथ, पैर और चेहरे की त्वचा पर मलाई लगाने से त्वचा फटती नहीं हैं।
2.टैनिंग खत्म करने के लिए- त्वचा से टैनिंग हटाने के लिए मलाई और बेसन को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को त्वचा पर 10 मिनट तक लगाकर रखें और फिर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए त्वचा को साफ करें। इससे त्वचा पर जमा मृत कोशिकाएं और टैनिंग बिल्कुल साफ हो जाती है।
3. निखार के लिए- मलाई के तरह-तरह से बने फेस पैक त्वचा को सुंदर बनाने के साथ-साथ त्वचा को निखरापन देने के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। मलाई में बेसन मिलाकर त्वचा पर 20 मिनट तक लगाकर रखें इससे त्वचा पर निखार आता है। इसके अलावा मलाई में हल्दी मिलाकर लगाने से भी त्वचा पर निखार आता है।
4.मृत त्वचा से छुटकारा पाने के लिए- मलाई एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है साथ ही त्वचा को पोषण भी देती है। मलाई में ओटमील मिलाकर कोहनी, गर्दन, घुटने, पैर आदि ऐसी जगहों पर लगाएं जहां मृत कोशिकाएं अधिक एकत्रित होती है। 10 मिनट तक मसाज करने के बाद त्वचा को हल्के गर्म पानी से साफ कर लें जिससे त्वचा पर से मृत कोशिकाएं साफ हो जाती है और त्वचा खूबसूरत बनती है।

