Merry Christmas, Happy Christmas Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Greetings in Hindi: आज यानी 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़ी ही धूम-धाम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे लेकर बीते दिन से ही लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों में जिंगल बेल-जिंगल बेल की धुन गूंज रही है, हर ओर खुशनुमा माहौल है। इस खास दिन पर लोग अपने घरों को सजाते हैं, हाउस पार्टी रखते हैं, केक काटते और अपनों को ढेरों बधाइयां भी देते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए क्रिसमस के खास बधाई संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं।
Merry Christmas 2023 Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send
Merry Christmas 2023 Wishes Images, Quotes, Messages, Greetings in Hindi: इस साल खास अंदाज में दें अपनों को क्रिसमस की बधाई
इस क्रिसमस पर मिलें आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ और अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार।
दिल्ली के कैफे विंक को क्रिसमस के मौके पर बेहद खूबसूरत सजाया जाता है। इतना ही नहीं, यहां पहुंचकर आप स्वादिष्ट खाने के साथ-साथ स्नोफॉल की फील भी ले सकते हैं। खासकर फोटोज और वीडियोज के शौकिन लोगों के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट रहने वाली है।
अगर आप अपने क्रिसमस को खास बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप दिल्ली की कुछ फेमस चर्चों का रुख कर सकते हैं। आप दिल्ली में सेंट जेम्स चर्च जा सकते हैं। क्रिसमस के दिन इस चर्च को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है। साथ ही यहां सेलिब्रेशन भी खास अंदाज में होता है। इसके अलावा आप सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल दिल्ली चर्च जा सकते हैं या नॉर्थ एवेन्यू में स्थित कैथेड्रल चर्च भी जा सकते हैं। यहां जाकर यकीनन आपको बेहद अच्छा लगने वाला है।
आ गया क्रिसमस का त्योहार,
मिलकर करो खुशियों का इजहार,
नाचो-गाओ जश्न मनाओ,
प्रभु यीशु के तुम गुण गाओ,
अमन चैन से तुम ये त्योहार मनाओ।
Merry Christmas 2023!
गौरतलब है कि क्रिसमस ईसाई धर्म का त्योहार है, जिसे वे यीशू के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाते हैं, लेकिन लोकप्रियता के चलते इसे अब अन्य धर्म के लोग भी खूब उत्साह के साथ मनाने लगे हैं। ऐसे में वे इस खास दिन पर अपनों को बधाई-संदेश भी भेजते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहद शानदार बधाई-संदेश लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप अपनों के लिए क्रिसमस को और स्पेशल बना सकते हैं।
