Happy Christmas Wishes 2025, Quotes, Images, Messages, Shubhkamnaye Sandesh in Hindi : क्रिसमस सेलिब्रेशन में चंद दिन ही बचे हैं। यह क्रिसमस ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है। हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर के विभिन्न देशों में यह धूमधाम से मनाया जाता है।
इस दिन यीशू (Jesus) का जन्म हुआ था, जो ईसाइयों के मसीहा हैं। इस दिन चर्च में लोगों की भीड़ उमड़ती है। जगह-जगह क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है। कोई केक काटता है तो कोई क्रिसमस ट्री सजाता है। इस खास दिन पर आप अपनों को संदेश भेजकर मेरी क्रिसमस बोल सकते हैं।
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
हैप्पी क्रिसमस डे
यीशु मसीह के जन्म की बधाई
“प्रभु यीशु मसीह, परमेश्वर के पुत्र, मुझ पापी पर दया करो।”
Merry Christmas
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत।
जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो।
लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिल के बोलो हो हो हो मेरे यार!
सजे हैं पेड़, चमक रहे हैं सितारे,
सांता आए खुशियों के उपहार संभाले।
क्रिसमस की ढेरों बधाइयां,
खुश रहो आप हर बार।
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया,
सांता क्लॉज आएंगे,
नए खिलौने लाएंगे,
यीशु को याद करने का ये दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Christmas Day 2025 Hindi
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जाएगा।
