Merry Christmas 2024: पूरी दुनिया में हर साल क्रिसमस का त्योहार (Merry Christmas) 25 दिसंबर को मनाया जाता है। ईसाई धर्म के इस त्योहार को अन्य धर्म के लोग भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस दिन लोग चर्च में लोग प्रेयर करते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं। कई लोग तो इस दिन केक काटते हैं और जमकर पार्टी करते हैं।
25 दिसंबर को है क्रिसमस
वहीं, क्रिसमस आने में अब बस कुछ ही दिन बचा है। ऐसे में मार्केट में रौनक और तैयारी देखने को मिल रही है। मार्केट में क्रिसमस डेकोरेशन आइटम्स अभी से ही मिलने लगे हैं। 25 दिसंबर को लोग मार्केट से क्रिसमस ट्री, डेकोरेटिव लाइट्स, ऑर्नामेंट्स, गलैंड्स और रीथ्स, क्रिसमस थीम वाले स्टिकर्स और वॉल हैंगिंग मिलता है।
क्रिसमस पर बच्चों के लिए गिफ्ट आइडिया
क्रिसमस पर बच्चों को गिफ्ट देने का भी चलन है। ऐसे में इस मौके पर आप अपने बच्चों को भी गिफ्ट दे सकते हैं। अगर आप भी इस दिन अपने बच्चों को लिए गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट लेकर आए है। यहां से आइडिया लेकर आप अपने बच्चे को गिफ्ट दे सकते हैं।
यहां देखें बेस्ट गिफ्ट आइडिया
क्रिसमस के मौके पर आप अपने बच्चे को सॉफ्ट टॉय, म्यूजिकल टॉय, एजुकेशनल टॉय, ड्रेस-अप किट्स , आर्ट और क्राफ्ट किट, पजल्स, फ्लैश कार्ड्स, साइंस एक्सपेरिमेंट किट्स, इंटरएक्टिव लर्निंग गेम्स दे सकते हैं। अगर आप अपने बच्चे को कुछ आउटडोर और स्पोर्ट्स गिफ्ट्स देना चाहते हैं तो उन्हें बैडमिंटन, फुटबॉल, स्किपिंग रोप, साइकिल, स्केट्स या किड्स स्कूटर दे सकते हैं।
Christmas 2024: Rum Cake में रम क्यों होता है? रेसिपी के साथ जान लें इसकी छोटी सी कहानी