Merry Christmas 2023 Wishes Images, Quotes, Greetings Card, Wallpapers, Messages, Status, Photos: आज यानी 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़ी ही घूमधाम के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है। वैसे तो क्रिसमस ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है, जिसे वे यीशु के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाते हैं, लेकिन अब हर धर्म के लोग बड़े ही उत्साह के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करने लगे हैं। इस दिन वे केक काटते हैं, अपने घरों में क्रिसमस ट्री लगाते हैं, एक दूसरे के घर जाकर या दोस्तों का सीक्रेट सेंटा बनकर उन्हें ढेरों तोहफे, कैंडी देते हैं। हालांकि, इन सब की शुरुआत वे शानदार मैसेज और संदेश के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं देकर करते हैं।

Merry Christmas 2023 Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send

ऐसे में अगर आप भी अपनों को विश करने के लिए किसी खास बधाई संदेश की तलाश में हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपके लिए एक से बढ़कर एक शायराना अंदाज के मैसेज लेकर आए हैं। क्रिसमस के मौके पर आप अपनों को ये संदेश भेजकर उन्हें इसे खास पर्व की बधाई दे सकते हैं।

इस क्रिसमस अपनों को खास अंदाज में बोले ‘Merry Christmas’

हंसते-मुस्कुराते केक तुम खाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना।

Merry Christmas

जीजस का हाथ हो, जीजस का साथ हो,
आपके घर में हमेशा खुशियों का वास हो।

Merry Christmas

होगी रोशनी सजेंगे घर और बाजार,
लगकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।

Merry Christmas

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
तारों ने पूरा आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

Merry Christmas

आपकी आंखों में बसे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए बस यही है हमारी शुभकामनाएं।

Merry Christmas