Christmas 2023 Gifts Ideas: क्रिसमस के त्योहार में अब बस एक दिन बाकी है। इसके साथ ही गिफ्ट शॉप्स पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि इस खास दिन पर एक-दूसरे को गिफ्ट्स देने का रिवाज है। लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार के लोगों और अपने ऑफिस के कलीग्स के लिए क्रिसमस के दिन कोई खास उपहार लेकर जाते हैं। खासकर बच्चों को इस दिन का बड़ा ही बेसबरी से इंतजार रहता है। उन्हें उम्मीद होती है कि देर रात आसमान ने सेंटा क्लॉज आएगा और उनके लिए कोई खास तोहफा रखकर जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों या किसी अन्य स्पेशल पर्सन के लिए गिफ्ट खोज रहे हैं, लेकिन उन्हें क्या दें इसे लेकर कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
Merry Christmas 2023 Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send
इस लेख में हम आपके लिए कुछ कमाल के गिफ्ट आईडियाज की एक लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट को देखकर आप भी अपनों के लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं।
यहां देखें लिस्ट-
ड्रेस
अगर आप अपनी किसी दोस्त या गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट खोज रहे हैं, तो उनके लिए एक खूबसूरत ड्रेस बेस्ट रहने वाली है। इन दिनों कई फैशन लेबल्स पर विंटर सेल भी जारी है। ऐसे में आप कम दाम में उनके लिए शानदार उपहार खरीद सकते हैं। इस ड्रेस को वे जब भी पहनकर बाहर निकलेंगी, आपकी याद उन्हें हर बार आने वाली है।
पेट एनिमल
अगर आपके दोस्तों और परिवार के लोगों को पेट एनिमल्स पसंद हैं, तो आप उन्हें एक क्यूट पपी या कैट गिफ्ट कर सकते हैं। इस बेहद यूनिक तोहफे को देखकर यकीनन उनका चेहरा खुशी से खिल जाने वाला है। इसके साथ ही बेसहारा जीव को उसका ख्याल रखने के लिए एक परिवार भी मिल जाएगा।
ट्रैवल किट
अगर आपके दोस्त घूमने के शौकिन हैं, तो आप उन्हें अपने बजट के अनुसार एक ट्रैवल किट कस्टमाइज्ड कराकर दे सकते हैं। इसमें आप उन्हें एक मिनी ट्रैवल बैग में टॉवल, फेस वॉश, मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन से लेकर, नेक पिलो, वॉटर बोटल, गॉगल्स आदि रखकर दे सकते हैं।
कैंडल सेट
आप एक कलरफुल कस्टम कैंडल्स का सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। कस्टमाइज कैंडल्स लगभग हर अवसर के लिए स्पेशल गिफ्ट बनती हैं। ये कैंडल्स जब-जब अपनी खूशबू के साथ कमरे को रोशन करेंगी, तब-तब आपके अपने आपको याद जरूर करने वाले हैं।
बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट्स
वहीं, अगर आप अपनों बच्चों के लिए कुछ खोज रहे हैं, तो आप उन्हें कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, आर्ट एंड क्राफ्ट किट, कलर्स, वॉटर बोटल, खेलने के लिए नकली मोबाइल फोन या कोई ऐसा गेम गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें वे खेलने के साथ-साथ कुछ सीख भी सकें।