Happy New Year 2024 Advance Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Pics: नए साल को आने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में लोग खूब एक्साइटिड हैं। इसके साथ ही क्रिसमस को लेकर भी लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि हर साल 25 दिसंबर के दिन को दुनियाभर में क्रिसमस के तौर पर मनाया जाता है और इस खास त्योहार के साथ ही लोग न्यू ईयर की तैयारियों में भी जुट जाते हैं। इसी कड़ी में क्रिसमस के दिन से ही नए साल की बधाई देने का सिलसिला भी जारी हो जाता है। वहीं, अगर इस बार आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बेहद काम आ सकता है।
Merry Christmas 2023 Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send
यहां हम आपके लिए क्रिसमस और नए साल के खास बधाई संदेश और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं। इन बधाई संदेशों की मदद से आप अपनों के लिए क्रिसमस और नए साल को और स्पेशल बना सकते हैं।

सदा दूर रहें आप गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है मेरी दिल की गहराइयों से।Merry Christmas and Happy New Year in Advance

आपके लिए सबके दिलों में होगा ढेर सारा प्यार और सम्मान,
नए साल का हर दिन लाएगा खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,
क्रिसमस मनाएं और करें नए साल का वेलकम।Merry Christmas and Happy New Year in Advance

इस क्रिसमस पर मिलें आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ और अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको न्यू ईयर और क्रिसमस का त्योहार।Merry Christmas and Happy New Year in Advance

क्रिसमस पर आपके लिए यीशु से है मेरी ये प्रार्थना,
नए साल पर आपको दें इतनी शक्ति कि खुद पूरी कर सकें आप अपनी हर मनोकामना।Merry Christmas and Happy New Year in Advance