Merry Christmas 2020 and Happy New Year 2021 Advance Wishes Images, Status, Quotes, Messages: हर साल 25 दिसंबर को ईसाइयों का प्रमुख पर्व क्रिसमस मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन ईसा मसीह यानी यीशु का जन्म हुआ था। देश भर में इस त्योहार को बेहद हर्षोल्लास से मनाया जाता है। आमतौर पर लोग इस दिन चर्च जाते हैं, जीसस क्राइस्ट को याद कर उन्हें नमन करते हैं। क्रिसमस ट्री सजाते हैं, केक काटते हैं और खूब उत्साह से नए साल को लेकर सकारात्मक होते हैं। इतना ही नहीं इस त्योहार को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह रहता है। वो सांता क्लॉज से अपने उपहार पाने का इंतजार करते हैं। देश-विदेश में धूमधाम से मनाए जाने वाले इस त्योहार की शुभकामनाएं परिजनों व दोस्तों को इन खास संदेशों से दें –
1. क्रिसमस 2020 आए बन कर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
मेरी क्रिसमस…
2. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से…
3. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
4. इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा
और भविष्य तारों की तरह
चमचमाता रहे!
5. क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार
जीवन में लाये खुशियां अपार,
सांता क्लॉज आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
मेरी क्रिसमस 2020
यीशु सुनते हैं पुकार
करते हैं हम पर उपकार
अब तो सुनो मेरी सरकार
नहीं झेलना हमें दुख अपार
हे यीशु सुनो प्रार्थना
तुम्हारे बिना अब हमारा कोई ना
तुम हो हमारे सहारे
करना थोड़ी कृपा प्यारे
क्रिसमस की खुशी,
गिफ्ट का आनंद सेंटा लेकर आया
तोहफा रंग-बिरंगा फेंक के रजाई,
निकलिए दोस्तों के संग आप भी बनिए सेंटा,
कंजूसी छोड़कर बांटिए खुशियां,
गिफ्ट की गठरी लेकर संग।।
ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं
दोस्तों से हर लमहा क्रिसमस है
दोस्ती की यह दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा कुछ तुम्हें देकर जाएगा
भून ना जाना उसे शुक्रिया कहना
यही सादगी यीशु सा सिखाएगा
आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..
क्रिसमस की खुशी,
गिफ्ट का आनंद सांता लेकर आया
तोहफा रंग-बिरंगा फेंक के रजाई,
निकलिए दोस्तों के संग आप भी बनिए सेंटा,
कंजूसी छोड़कर बांटिए खुशियां,
गिफ्ट की गठरी लेकर संग।
ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
संता क्लॉज से हर दिन मिलवाएं
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जायेगा
क्रिसमस आनंद एवं खुशियों का त्योहार है। इस अवसर पर ईसाई अपने मित्रों और निकट सम्बन्धियों को भोजन एवं पार्टी के लिए आमंत्रित करते है। यह लोगों को आपस में जोड़ता है।
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी,
पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियां कोई दे जाएगा!
Merry Christmas 2020
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सांता क्लॉज़ आएंगे,
नए खिलौने लाएंगे।
यीशु को याद करने का ये दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।
आमतौर पर लोग इस दिन चर्च जाते हैं, जीसस क्राइस्ट को याद कर उन्हें नमन करते हैं। क्रिसमस ट्री सजाते हैं, केक काटते हैं और खूब उत्साह से नए साल को लेकर सकारात्मक होते हैं।
भु यीशु ने लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया था। माना जाता है कि ईसा मसीह ईश्वर के प्रथम पुत्र थे। यीशु ने मानव जाति को सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया था।
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
क्रिसमस की बधाइयां...
ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ
Merry Christmas SMS 2020
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम!
आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..
मेरी क्रिसमस 2020
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है तारों ने आसमां को सजाया है लेकर तौहफा अमन और प्यार का देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है, मैरी क्रिसमस 2020
क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहार, ज़िंदगी में लाए खुशियां अपार, सांता क्लॉज आए आपके घर, शुभकामना हमारी करो स्वीकार। मैरी क्रिसमस
देवदूत बनके कोई आएगा,सारी खुशियां तुम्हारी पूरी कर जाएगा, क्रिसमस के इस शुभ अवसर पर तोहफे खुशियों के दे जायेगा।। हैप्पी मैरी क्रिसमस
प्रभु ईशू का है ये पवित्र पर्व, क्रिसमस की आप सभी को बधाई, परमेश्वर के पवित्र मार्ग का अनुसरण करें, वो सदैव साथ है अपने बंदों के सिर पर उसका हमेशा हाथ है। मैरी क्रिसमस
क्रिसमस का उमंग और उत्साह, हमेशा आपके जीवन को, खुशियों से सराबोर रखे! Merry Christmas 2020
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
Christmas आया, क्रिसमस आया, Christmas अपने साथ खुशियां भी लाया, उमंग और उत्साह हमेशा आपके जीवन को खुशियों से सराबोर रखे। Merry Christmas 2020
इस Christmas आपका जीवन Christmas Tree की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम!
आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..
इस क्रिसमस आपका जीवनक्रिसमस ट्री की तरह हरा-भराऔर भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे!
Merry Christmas 2020