सर्दियों में कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके गमलों या बगीचे में लगे गेंदे के पौधों में फूल नहीं आ रहे हैं और उनकी ग्रोथ भी रुक गई है। कई बार ठंड के कारण पौधों की ग्रोथ रुक जाती है। हालांकि, अगर इसकी सही तरीके से देखभाल की जाए, तो सर्दियों में भी गेंदे के पौधों पर फूल खिलने लगते हैं।

मिट्टी की गुणवत्ता का रखें ध्यान

गेंदे के पौधे में मिट्टी की गुणवत्ता का ध्यान रखना जरूरी होता है। गेंदे के फूल के पौधे को लगाते समय मिट्टी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। दरअसल, सर्दियों में मिट्टी बहुत देर तक गीली रहती है, जिससे कई बार जड़ें सड़ने लगती हैं। ऐसे में गमले की मिट्टी में रेत, कोकोपीट या गोबर की खाद मिलाएं। इससे मिट्टी हल्की रहती है और जड़ें खराब नहीं होती हैं।

पानी का रखें खास ध्यान

सर्दियों में पौधों में पानी देने के तरीकों में बदलाव करना चाहिए। दरअसल, इस मौसम में पौधों को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में रोज गेंदे के पौधों में पानी नहीं देना चाहिए। इस मौसम में पौधों को तभी पानी दें, जब ऊपर की मिट्टी सूख जाए। पौधों में सुबह के समय पानी देना बेहतर होता है।

धूप का रखें खास ध्यान

सर्दियों के मौसम में वैसे तो धूप कम ही निकलती है, लेकिन पौधों की सेहत के लिए धूप बेहद जरूरी होती है। ऐसे में पौधों को ऐसी जगह रखें, जहां रोज कम से कम कुछ घंटों की सीधी धूप मिल सके।

पौधों में डालें खाद

गेंदे के पौधों में कई बार पोषक तत्वों की कमी के कारण फूल नहीं आते हैं। ऐसे में आप हर 10-15 दिन में सरसों खली का पानी या वर्मी कम्पोस्ट डाल सकते हैं। इससे पौधे में नई शाखाएं आती हैं, जिससे फूल भी खिलते हैं।