हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग तमाम जतन करते हैं। इसके लिए जहां कुछ लोग महंगे फेशियल ट्रीटमेंट लेते हैं और महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं कुछ घर पर ही कई तरह की नेचुरल रेमेडीज यानी घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। इन नुस्खों में मलाई और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल सबसे आम है।
अधिकतर लोग हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर मलाई और एलोवेरा जेल लगाना पसंद करते हैं। आपने अपनी दादी-नानी को भी ऐसा करने की सलाह देते हुए सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से भी किसका इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद है? अगर नहीं तो यहां हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं-
चेहरे पर मलाई लगाने से क्या होता है?
सबसे पहले बात मलाई की करें, तो ये पूरी तरह से नेचुरल होती है और इसे शुद्ध और नॉन-होमोजेनाइज्ड दूध को 180 डिग्री सेल्सियस पर उबालकर तैयार किया जाता है। उबलने की प्रक्रिया के दौरान दूध के ऊपर प्रोटीन और फैट की एक परत जमा होने लगती है, इसे ही मलाई कहा जाता है।
वहीं, बात स्किन पर मलाई के फायदों की करें, तो इसका इस्तेमाल प्राकृतिक क्लींजर के रूप में किया जाता है। दरअसल, चेहरे पर मलाई लगाने से स्किन को साफ, ब्राइट और ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है। मलाई स्किन पर नमी को बनाए रखती है, ये स्किन को मॉइस्चराइज रखती है, जिससे भी आपकी त्वचा हेल्दी नजर आती है।
इसके अलावा मलाई स्किन पर नेचुरल एक्सफोलिएंट की तरह भी काम कर डेड स्किन सेल्स का सफाया करने में असर दिखा सकती है।
चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है?
दूसरी ओर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से भी आपको एक साथ कई फायदे मिल सकते हैं। एलोवेरा जेल में विटामिन ई, ए, सी और बी 12 के साथ-साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। ये कोलेजन को बूस्ट कर एजिंग के लक्षणों को कम करने में असर दिखा सकते हैं। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर रिंकल्स और फाइन लाइंस हैं, तो एलोवेरा जेल लगाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
इसके अलावा एलोवेरा जेल भी त्वचा में नमी को बनाए रखता है, साथ ही स्किन को मॉइस्चराइज करने में सहायता करता है।
मलाई और एलोवेरा जेल में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
जैसा कि ऊपर जिक्र किया गया है, स्किन पर मलाई और एलोवेरा जेल लगाने के अपने-अपने अलग फायदे हैं। ऐसे में दोनों का इस्तेमाल ही अच्छा हो सकता है। हालांकि, अगर आपकी स्किन ऑयली है या कॉम्बिनेशन स्किन टाइप है, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आपके लिए अधिक फायदेमंद हो सकता है।
एलोवेरा जेल का टैक्चर लाइट होता है, जिसके चलते ये स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाता है। दूसरी ओर, मलाई की बनावट हल्की भारी होती है, जिसके कारण यह त्वचा पर मोटी लेयर बना लेती है या अधिक चिपचिपी महसूस होती है। साथ ही ये त्वचा पर ज्यादा धूल-मिट्टी और ऑयल को एब्जॉर्ब कर सकती है। ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।