वैसे तो मेकअप का इस्तेमाल महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए करती हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि यही मेकअप त्वचा पर एलर्जी का कारण बन जाता है। एलर्जी की वजह से स्किन खराब हो जाती है और त्वचा पर रेडनेस या फिर दाग-धब्बे हो जाते हैं। आज हम आपको मेकअप के कारण होने वाली एलर्जी से बचने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे।

स्किन टाइप: ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते वक्त हमें अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखना चाहिए। हमें ऐसे प्रोडक्ट्स खरीदने चाहिए जो हमारी त्वचा को सूट करें। अगर हम अपनी त्वचा के टाइप के अनुसार ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदेंगे तो बाद में हमें स्किन एलर्जी जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।

मिनरल बेस्ड प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल: जिन महिलाओं को मेकअप के कारण स्किन पर रैशेज हो जाते हैं, उन्हें मिनरल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। यह मेकअप प्रोडक्ट्स काफी लाइट वेट होते हैं। यह त्वचा के पोर्स को बंद नहीं होने देते। इनके इस्तेमाल से महिलाओं को पिंपल्स और रैशेज जैसी समस्याएं नहीं होती।

फाउंडेशन का करें इस्तेमाल: अगर आपकी त्वचा काफी सेंसिटिवी है तो इस बात का ध्यान रखें कि आप फाउंडेशन का इस्तेमाल ज्यादा ना करें। फाउंडेशन के इस्तेमाल से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर पिंपल्स और रैशेज होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। याद रखें की कभी भी धूप में फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें।

स्किन टोनर: टोनर त्वचा को साफ करता है। यह स्किन के बड़े पोर्स को सिकोड़ने का काम करता है। इससे स्किन मुलायम होती है। जिसके कारण स्किन एलर्जी होने की संभावना काफी कम हो जाती है।

मेकअप प्रोडक्ट्स का पैच टेस्ट: इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि किसी भी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसके लिए गर्दन के निचले हिस्से पर मेकअप प्रोडक्ट को लगाएं। फिर 30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। अगर आपको गर्दन पर किसी भी तरह का रिएक्शन हो रहा है तो उस मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें।