Beauty Tips during Lockdown: कोरोनावायरस के तेजी से प्रसार के कारण देश के ज्यादातर लोग 21 दिनों के लॉकडाउन को फॉलो कर रहे हैं। अब तक पूरी दुनिया में 6 लाख से भी ज्यादा लोग इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं। इस घातक वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देश हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सेल्फ आइसोलेशन और होम क्वारंटीन को सफल बनाने के लिए अधिकतर कंपनियों ने अपने स्टाफ्स को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी दे दी है। प्रदूषण और धूल-मिट्टी से दूर घर पर रहने से लोगों की त्वचा पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। आप घर पर रहकर अपने चेहरे को फेसपैक की मदद से और भी खूबसूरत बना सकते हैं। आइए जानते हैं बनाने का तरीका-
बेसन-दही से ऐसे बनाएं फेसपैक: लॉकडाउन की घोषणा के बीच अगर आप अपने ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदना भूल गए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। हर घर में दही और बेसन आसानी से मिल जाते हैं, आप इनकी मदद से घरेलू फेसपैक बना सकते हैं। आप चाहें तो इस फेसपैक में 1 टीस्पून हल्दी भी मिला सकते हैं। बेसन चेहरे को निखारने में मददगार है, साथ ही इससे टैन हो चुकी स्किन भी ठीक हो जाती है। मुंहासों को हटाने में भी ये पैक कारगर है। इसके अलावा, बेसन को स्क्रब के जैसे इस्तेमाल करने से डेड स्किन्स गायब हो जाती हैं। वहीं, दही त्वचा के लिए प्राकृतिक माइश्चराइजर का कार्य करती है। आप बेसन और दही के इस मिश्रण को चेहरे के साथ ही पूरे शरीर पर भी लगा सकते हैं। ये बाजू और गर्दन पर जमे कालेपन को हटाने में भी कारगर है।
टमाटर फेसपैक डार्क सर्कल को करे कम: टमाटर एक बेहतरीन नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो स्किन में निखार लाने में मदद करता है। यह डार्क सर्कल को कम करने में भी फायदेमंद है। टमाटर और एलोवेरा वाले इस फेसपैक को बनाना बेहद आसान है। 1 टमाटर को पीसकर उसमें 1 चम्मच एलोवेरा मिलाएं। एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट डार्क सर्कल कम करने में मदद करता है और आंखों के नीचे की सूजन को भी कम करता है। इस पैक को 15 मिनट तक आंखों के नीचे लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से धोएं। सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करने से आंखें फ्रेश नजर आएंगी।
संतरे के छिलकों का करें इस्तेमाल: अगर आप अपने चेहरे पर दोगुना निखार चाहते हैं तो संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करें। कुछ मात्रा में इन छिलकों को पीस लें और फेसपैक बनाएं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुणों के वजह से ये ऑयली त्वचा और मुंहासों को कम करने में भी कारगर है। इसे फेस क्लीनजर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ ही ये ब्लैकहेड्स को हटाने में भी सक्षम है। इस पैक को 15 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।