वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है प्रॉमिस डे जिसे 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ रहने और एक-दूसरे का साथ प्यार और मोहब्बत के साथ निभाने का वादा करते हैं। इस दिन को दुनिया भर में प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े प्यार को निभाने के लिए एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं। ऐसा वादा जो कभी नहीं टूटेगा। इस दिन को सेलिब्रेट करने का खास मकसद है कि प्रेमी जोड़े अपनी बची हुई जिंदगी एक साथ बिताएंगे, चाहे दर्द हो या परेशानी सबका सामना एक साथ मिलकर खुशी से करेंगे।

जिंदगी भर साथ निभाने का इकरार करने के लिए प्रॉमिस डे से बेहतर कोई दिन नहीं होगा। अपने साथी के साथ मज़बूत और जिंदगी भर का रिश्ता बनाना चाहते हैं तो वैलेंटाइन वीक में प्रोमिड डे पर अपने साथी से कुछ वादे इकरार कर लीजिए जो आपके रिश्ते को मज़बूत बनाएं। आइए जानते हैं कि प्रॉमिस डे पर आप अपने साथी से जिंदगी भर साथ निभाने के लिए कौन-कौन से वादे कर सकते हैं।

झूट नहीं बोलने का करें वादा: हर रिश्ता ऐतबार पर कायम है, ऐतबार को बनाएं रखने के लिए झूट का सहारा नहीं लें। झूट रिश्तों को कमजोर और खोखला बनाता है। प्रॉमिस डे पर अपने साथी से वादा करें कि उनसे कभी कुछ नहीं छुपाएंगे और झूट का सहारा नहीं लेंगे। सच्चाई रिश्तों को मजबूत बनाती है इसलिए झूट से दूर रहने का वादा करें।

अपने साथी पर भरोसा करें: प्रॉमिस डे पर कपल्स एक-दूसरे से वाद करें कि वो हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा करेंगे। अपने साथी से किए गए वादे को मरते दम तक निभाएंगे। चाहें परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन वो किए गए वादे को हमेशा निभाएंगे।

हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगे: प्रॉमिस डे पर वादा करें कि चाहें जैसे भी हालात हो लेकिन हम एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। हमेशा साथ रहेंगे। लड़ाई-झगड़ा होने के बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छोडेंगे। खट्टी मीठी नोक-झोंक का असर रिश्ते पर नहीं पड़ने देंगे।

अपने पार्टनर के सपनों को पूरा करने का करें वादा: आपका साथी जिंदगी में कुछ मुकाम हासिल करना चाहता है या कुछ बनना चाहता है तो उससे वादा करें कि हमेशा उसका सपना सकार करने में उसका साथ देंगे।

प्रॉमिस डे पर अपने साथी को आप इन वादों के साथ खूबसूरत मैसेज भी कर सकते हैं।

हर पल प्यार का इरादा है आपसे
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे…

Happy Promise Day 2022

कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे।

Happy Promise Day