Mahashivratri 2025: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पर्व का बड़ा महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, जिसके बाद से ही इस खास तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। यानी महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र मिलन का प्रतीक है। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस दिन भक्त रुद्राभिषेक करते हैं और महादेव की आराधना में लीन रहते हैं। इसके अलावा खासकर महिलाएं इस दिन 16 श्रृंगार कर भोलेनाथ के नाम का उपवास रखती हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। वहीं, इन 16 श्रृंगार में मेहंदी लगाने का भी रिवाज सदियों से चला आ रहा है। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए मेहंदी के कुछ बेहद खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं, इन डिजाइन्स से आइडिया लेकर आप महाशिवरात्रि पर अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगा सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
महाशिवरात्रि 2025 पर हाथों में लगाएं शिव-पार्वती के नाम की मेहंदी
आप अपने हाथों में इस तरह शिव-पार्वती की खूबसूरत तस्वीरें बनावा सकती हैं। मेहंदी के ये डिजाइन बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ यूनिक भी लगने वाले हैं।
मिनिमल मेहंदी डिजाइन
वहीं, अगर आपको केवल रिवाज के लिए मेहंदी लगवानी है या आपको ज्यादा भरे-भरे हाथ पसंद नहीं हैं, तो आप इस तरह के मिनिमल मेहंदी डिजाइन हाथों में लगा सकती हैं। ये भी बेहद खूबसूरत लगने वाले हैं।
उम्मीद है मेहंदी के ये डिजाइन आपको पसंद आए होंगे। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Mahashivratri 2025: पूरा करें सोलह शृंगार, महाशिवरात्रि 2025 पर इन खूबसूरत चूड़ियों से सजाएं अपनी हथेली