Mahashivaratri 2025 Alta Design: महाशिवरात्रि का त्योहार आ गया है और ये त्योहार सुहागिनों का है। इस त्योहार में महिलाएं 16 शृंगार करती हैं और फिर पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महावर या फिर आलता लगाती हैं। आज हम आपके लिए आलता के कुछ खास डिजाइन लाए हैं जिन्हें लगाकर आपके पैर बेहद खूबसूरत नजर आएंगे। साथ ही हम जानेंगे उन टिप्स के बारे में जिनसे आपके पैरों की रंगत बनी रहे और आपका आलता टिका रहे।
सेव कर लें ये Mahashivaratri 2025 Alta Design
बंगाली आलता डिजाइन-Bengali Alta design on leg
बंगाली आलता डिजाइन में आप आलता लगाने के बाद सफेद कुकम से डिजाइन को कंप्लीट कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें कई खूबसूरत डिजाइन बना सकते हैं और फिर इनमें अपनी पूरी क्रिएटिविटी को दिखा सकते हैं।
पूरे पैरों की आलता डिजाइन-New Full Feet Alta design with Anklet
पूरे पैरों की आलता डिजाइन देखने में जहां बेहद खूबसूरत लगती है वहीं ये मेहंदी डिजाइन को भी कई बार पीछे छोड़ सकती है। इसमें आप पैरों की उंगलियों से शुरू करके इसे आप ऊपर तक कंप्लीट कर सकते हैं। इसमें आप एक घने डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं और उसी से अपने पैरों को सजा सकती हैं।
मिनिमल आलता डिजाइन-Minimal alta design
मिनिमल आलता डिजाइन देखने में ही नहीं लगाने में भी आसान होता है। इसमें अपने पैरों को कंप्लीट न करते हुए बस उंगलियों में लोग आलता लगाते हैं। कई बार पैरों के बीच में ही आलता लगा लेते हैं। ये देखने में काफी खूबसूरत लगता है।
पैरों में महावर लंबे समय तक कैसे लगाए रखें
पैरों में महावर का रंग लंबे समय तक चढ़ा रहे इसके लिए आप इन हैक्स को आजमा सकते हैं। जिसके लिए आपको करना ये है कि पहले महावर लगा लें और फिर इस पर वैसलिन या फिर कोई क्रीम लगा लें। इसके अलावा थोड़ी देर तक पानी से पैरों को बचाए रखें। ऐसा करने से आपके पैरों में लगा आलते का डिजाइन बना रहेगा और लंबे समय तक टिकेगा।