आज यानि 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती है। साल 1540 में इसी दिन मेवाड़ के महान राजपूत शासक महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था, हर साल इस दिन को देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। राजस्थान के कुंभलगढ़ में जन्में महाराणा प्रताप भारत के महान राजाओं में से एक थे जिन्होंने कई मुगल शासकों को बुरी तरह पछाड़ा था। महाराणा प्रताप ने अपनी मां से युद्ध कौशल सीखा था।

महाराणा प्रताप उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे जिन्होंने मुग़ल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की थी। वे हिन्दू कुल के गौरव को सुरक्षित रखने में सदा तल्लीन रहे।

महाराणा प्रताप ने उस समय मुगल साम्राज्य के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी जब दूसरे राजाओं ने अकबर की अधीनता को स्वीकार कर लिया था। राणा प्रताप ने मुगल साम्राज्य के विस्तारवाद के खिलाफ सैन्य प्रतिरोध और हल्दीघाटी, देवर की लड़ाई लड़ी थी जिसे काफी अहम माना जाता है।

9 मई को इस वीर योद्धा की जयंती मनाई जाती है और उनकी वीरता और साहस को याद किया जाता है। आप भी इस खास मौके पर महाराणा प्रताप के विचारों के साथ कुछ संदेशों के माध्यम से एक-दूसरे को शुभकामनाएं दें।

जब राणा ने प्राण गवाएं, तब भारत मां ने अपना वीर सुपुत्र खोया।
चला गया वो वीर, लड़ता हुआ अपनी आखिरी सांस तक और
भर गया हममें उमंग भारत मां के लिए जीने की।
Happy Maharana Pratap Jayanti

जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गई,

फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तूने हुंकार भरी।

Happy Maharana Pratap Jayanti

चेतक पर चढ़ जिसने, भाला से दुश्मन संघारे थे,

मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे।

Happy Maharana Pratap Jayanti

हे प्रताप मुझे तू शक्ति दे, दुश्मन को मैं भी हराऊंगा,

मैं हूं तेरा एक अनुयायी, दुश्मन को मार भगाऊंगा।

Happy Maharana Pratap Jayanti

मुझे उस देश में जन्म लेने पर गर्व महसूस होता है जो महाराणा प्रताप का भी है….
महाराणा प्रताप जयंती की बहुत बहुत बधाई।
Happy Maharana Pratap Jayanti

आओ साथ मिलकर ऐसा देश बनाएं जिसकी कामना महाराणा प्रताप ने की थी
और आज के दिन को और भी खास बनाएं। महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं !!!
Happy Maharana Pratap Jayanti