Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि आने वाली है और ये त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। इस त्योहार में हर महिला 16 शृंगार करती हैं और फिर महादेव, महा पार्वती और उनके पूरे परिवार की पूजा करती हैं। ऐसे में महिलाएं अपने लिए खूबसूरत साड़ियां खरीदती हैं और फिर सजधज कर इस त्योहार को मनाती हैं। इस अवसर पर आप इन खूबसूरत साड़ियों को पहन सकती हैं जो कि आपके चांद से चेहरे का नूर बढ़ा देंगी। इसके अलावा इनमें से कुछ साड़ियां हल्की भी हैं जिनका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकती हैं।
महाशिवरात्रि पर पहनें ये खूबसूरत साड़ियां-Mahashivratri special saree
बंधेज साड़ियां-Bandhej Saree
बंधेज साड़ियां देखने में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। बंधेज साड़ियों में अलग-अलग प्रिंट होते हैं जो कि देखने में खूबसूरत नजर आते हैं। इसमें आप लाल और मैरून लाल का चुनाव कर सकते हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। ये साड़ियां देखने में और भी सुंदर लगती हैं जिनमें आपको कई प्रकार के फ्लोरल पैटर्न को भी पसंद कर सकती हैं।
तांत की साड़ियां-Tant ki Saree
तांत की साड़ियां, महाशिवरात्रि के लिए परफेक्ट है और इसके बाद भी आप इन साड़ियों को पहन सकती हैं। तांत में आप पीले, लाल, हरे रंग के अलावा कई प्रकार के रंगों का चुनाव कर सकती हैं। तांत में आपको कई प्रकार की सुंदर डिजाइन देखने को मिल जाएंगी जिन्हें आप अलग-अलग ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी कर सकती हैं।

बनारसी साड़ियां-Banarasi saree
बनारसी साड़ियां देखने में खूबसूरत तो लगती ही हैं बल्कि इस मौके के लिए परफेक्ट होती हैं। इन साड़ियों में आपको अलग-अलग रंग देखने को मिल जाएंगे। इनके डिजाइन भी एक से एक होते हैं जो कि आपकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। आप बनारसी साड़ियों में लाल, पीला, हरा, नीला और नारंगी रंगों का भी चुनाव कर सकते हैं।
सिल्क की साड़ियां-Silk Saree
सिल्क की साड़ियां देखने में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। इन साड़ियों में आप अलग-अलग प्रकार के पैटर्न और रंगों का चुनाव कर सकती हैं। सिल्क की साड़ियों को आप अलग-अलग तरह से पहन सकती हैं और फिर बाद के मौकों पर भी आप इन ट्राई कर सकती हैं। आगे जानते हैं भरवा बैंगन कैसे बनाते हैं?