Happy Navratri 2024 Day 7 Maa Kalratri Wishes, Quotes, Images, Status, Shayari, Messages: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है। मां का ये रूप सबसे विकराल माना जाता है। मान्यता है कि देवी का ये रूप दुष्टों को मारने वाला और राक्षसों का संहार करने वाला है। देवी काली काले रंग के कपड़ों में भुजदंडों की माला पहने सबसे अलग और गुस्सैल लगती हैं। उनका ये रूप लोगों को सजा देने वाला और न्याय करने वाला है। ऐसे में नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की नमन करते हुए दुर्गा पूजा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं दें और शेयर करें मां कालरात्रि की फोटो कोट्स और विशेज।

दुर्गा पूजा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं-Maa Kalratri Wishes, Quotes, Images, Status, Shayari, Messages

म्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा।
वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
दुर्गा पूजा महा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली
तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
महा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्तबीज का संहार कर आतंक भय से मुक्ति दिलाई
अपने भक्तों की पीड़ा दूर करने
देखो मां कालरात्रि आईं
जय महाकाली…महा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं

आकस्मिक संकटों से रक्षा करती माता कालरात्रि
भय, दुख, शत्रु से मुक्ति का मार्ग दिखाती माता
देवी कालात्रि की शरण में जो भी आता
हर तकलीफ भूल है जाता
जय महाकाली…महा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
जय महाकाली…महा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं