हर महिला की चाहत होती है कि उसके बाल खूबसूरत और शाइनी दिखें, लेकिन आज के समय में तेजी से बदलती लाइफस्टाइल, गलत खान-पान और बढ़ते तनाव के कारण बालों का झड़ना और सफेद होना आम हो गया है।

वहीं, बालों को बेहतर रखने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, जो न सिर्फ बालों की शाइनिंग को कम करते हैं, बल्कि इन्हें लगाने से कई तरह के नुकसान होने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में अगर आप भी बालों को बेहतर बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने केले से बनने वाले हेयर मास्क की रेसिपी शेयर की है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

बालों के लिए केले, शहद और नारियल तेल का मास्क

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के मुताबिक, बालों में केले का हेयर मास्क लगाने से कई तरह के फायदे होते हैं। केला बालों को नेचुरल कंडीशनिंग देता है, जिससे रूखापन कम होता है। वहीं, इसमें मौजूद शहद बालों में नमी बनाए रखता है और शाइन देता है, जबकि नारियल तेल जड़ों को पोषण देकर बालों को मजबूत बनाता है।

केले से बनाएं हेयर मास्क?

बालों के लिए केले का हेयर मास्क बनाने के लिए एक पका हुआ केला लें और इसे अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच शहद और दो बड़े चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे मिलाते हुए एक स्मूद पेस्ट बना लें।

आलू और हल्दी से कैसे बनाएं फेस पैक? इस तरह कुछ ही मिनटों में करें तैयार

बालों में कैसे लगाएं केले का हेयर मास्क?

अब इस हेयर पैक को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह लगाएं। लगाने के बाद बालों को ऐसे ही करीब 30 मिनट तक रहने दें। इसके बाद आप इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें।

साड़ी के साथ आप भी पहन रही हैं स्लीवलेस ब्लाउज? स्टाइलिश दिखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान