दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी कर चुके हैं। दोनों की वेडिंग सेरेमनी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। शादी के बाद दोनों स्टार्स ने दो वेडिंग रिसेप्शन भी दिए थे। यह तो आप सभी जानते ही हैं कि दीपिका और रणबीर कपूर इससे पहले रिलेशनशिप में रह चुके हैं। हालांकि कुछ कारणों के चलते उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था लेकिन फिर भी दोनों ने अपनी दोस्ती को बरकरार रखा। बहुत से लोग सोचते हैं कि ब्रेकअप होने के बाद हमें अपने एक्स के साथ सभी रिश्ते खत्म कर देने चाहिए हालांकि दीपिका और रणबीर इसके विपरीत सलाह देते हैं। आइए जानते हैं कि आपको दीपिका और रणबीर की दोस्ती से क्या सीखना चाहिए।
जब दीपिका ने साइन की थी ‘ये जवानी है दीवानी’
दोनों स्टार के ब्रेकअप के बाद फैन्स को लगा था कि अब वो उन्हें फिर से एक साथ किसी फिल्म में नहीं देख पाएंगे। हालांकि दीपिका ने दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी साइन’ की जिसमें दोनों की ‘कैमिस्ट्री’ खूब दिख रही है।
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए दीपिका और रणबीर शो स्टॉपर बने थे जहां उन्होंने हाथ में हाथ डालें रैंप वॉक की। इससे साफ नज़र आ रहा था कि दोनों ने अपनी दोस्ती को एक और मौका दिया है।
डांस मूव्स के साथ निभाई दोस्ती
दीपिका और रणबीर बेशक रिलेशनशिप में नहीं है लेकिन दोनों इस बात को साबित करते हैं कि उनकी कैमिस्ट्री किसी से कम नहीं और दोनों अपनी दोस्ती को निभाना बखूबी जानते हैं। एक अवॉर्ड फंक्शन में साथ में डांस करके उन्होंने यह साबित कर दिया।
[bc_video video_id=”5980938438001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
दीपिका ने जब रणबीर को बुलाया अपनी ‘बेबी’
एक टॉक शो में बात करते हुए रणबीर और दीपिका को देखकर आप कह सकते हैं कि वो दोनों एक बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करते बहैं। इसी शो में दीपिका ने रणबीर को अपना बच्चा भी बुलाया जिससे पता चलता है कि वो दोनो एक दूसरे को पेंपर करने में नहीं शरमाते हैं।
इसलिए आप अगर ऐसे किसी पल का सामना करते हैं जब आपको किसी अपने से दूर होना पड़े तो खुद को और उनके साथ अपने रिश्ते को एक और मौका देकर देखें क्योंकि ‘जिंदगी इसी का नाम है, मेरे दोस्त’।