Happy Valentine Kiss Day 2019 Images, Quotes, Pics, Shayari, Status, Messages: वैलेंटाइन डे का खुमार छाने लगा है। इसके साथ ही लोग अपने पार्टनर्स को शानदार मैसेजेज से बधाई भी देने लगे हैं। वैलेंटाइन वीक का एक बेहतरीन दिन किस डे होता है। हालांकि अपने पार्टनर को प्यार करने का कोई एक खास दिन नहीं होता है, लेकिन समय कम होने के कारण अपना प्यार दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है। ऐसे में इस किस डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को प्यारे-प्यारे मैसेज भेजकर और स्टेटस लगाकर अपने पार्टनर को विश कर सकते हैं और बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। कई ऐसे मैसेज और स्टेटस होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। इसलिए हमेशा अपने पार्टनर से किसी ना किसी जरिए अपने दिल की बात जरूर बतानी चाहिए, चाहे वह किस डे हो या चॉकलेट डे या फिर कोई आम दिन।
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है, तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है, तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन, तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं। Happy Kiss Day 2019
इस किस डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को प्यारे मैसेज और स्टेटस भेजें:
हम करते हैं कितना मिस आपको
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा
आप भी हमे एक किस तो करो।।
Happy Kiss Day 2019
जुल्फ रुख पे सवार करते हुए,
मार डाला श्रृंगार करते हुए,
चूमने को ग़लत न जानें आप,
प्यार होता है प्यार करते हुए
(मुजम्मिल हुसैन चीमा)। Happy Kiss Day 2019
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।।
Happy Kiss Day 2019
मुहब्बत भी है तुमसे चाहत भी है
थोड़ी मुस्कुराहट थोड़ी शरारत भी है
ये दिल चाहता है आपसे एक किस मांगना
और आज तो किस करने की इजाजत भी है।।
Happy Kiss Day 2019
तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूंगा
दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूंगा
चाहत है आज एक किस की
एक बार हाँ कह.. तुम्हें दुनिया से चुरा लूंगा।।
Happy Kiss Day 2019
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखों जहा बस तेरा ही चेरा नज़र आये,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।।
Happy Kiss Day 2019
आज चूमकर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस?
Happy Kiss Day 2019
लफ्जों में क्या तारीफ़ करूं आपकी
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे।।
Happy Kiss Day 2019
दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी
के तेरे होंठो को चूमने को दिल चाहता है।
Happy Kiss Day 2019
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएं।
Happy Kiss Day 2019
