Sunny and Karan Deol Relationship: सनी देओल ना सिर्फ धर्मेंन्द्र के बड़े बेटे हैं बल्कि एक बहुत बेहतरीन अभिनेता भी हैं। अपनी फिल्मी करियर में इन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी की हैं। एक वेबसाइट से हुए बातचीत के दौरान सनी ने बताया कि जिस तरह का पिता-बेटे का रिश्ता उनके और धर्मेंन्द्र के बीच है बिल्कुल वैसा ही रिश्ता मेरे और मेरे बेटे करण के बीच भी है। सनी देओल ने बताया कि “आज भी मैं अपने पापा धर्मेंन्द्र की आंखों में आंखें डालकर नहीं बात कर सकता”। सनी ने बताया की इस उम्र में भी अगर वह कोई गलती हैं तो उनके मन में अपने पापा का डर जरूर सताता है। बातचीत के दौरान सनी ने अपने बेटे करण के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि मैं और करण कभी दोस्त नहीं बन सकते हैं।

ऐसा सनी ने इसलिए कहा क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका बेटा काफी रिजर्व नेचर का है और यही कारण है वो दोनों कभी दोस्त नहीं बन सकते हैं। सनी ने यह भी बताया कि उनका बेटा करण उनसे अपने दिल की सारी बात बताता है और अपने बहुत सारे सीक्रेट भी शेयर करता है, लेकिन वह हमेशा एक दूरी बनाए रखता है।

जिस प्रकार सनी देओल के पिता धर्मेंन्द्र ने उन्हीं फिल्मों में लाया था, उसी प्रकार उन्होंने भी करण को लॉन्च किया। करण देओल की पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के निर्माता सनी देओल खुद थे। सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बेटे करण इस फिल्म और एक्टिंग दोनों को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पता है मेरा बेटा कभी मेरा सिर नहीं झुकने देगा।

(और Lifestyle News पढ़ें)