Shahrukh-Gauri Relationship tips: शाहरूख और गौरी खान बॉलीवुड के सबसे हैप्पी कपल्स में से एक हैं। हालांकि इनकी शादी को काफी साल हो गया है और इतने सालों में इन दोनों ने बहुत से उतार-चढ़ाव भी देखें लेकिन इन सब के बावजूद इनका प्यार एक-दूसरे के लिए कभी कम नहीं हुआ बल्कि समय के साथ-साथ और अधिक बढ़ता गया। यदि आप भी शाहरूख और गौरी की तरह अपने प्यार को बनाएं रखना चाहते हैं तो आपको उनके बताए कुछ टिप्स का पालन करना होगा। इन टिप्स की मदद से आप अपने पार्टनर के ना सिर्फ करीब आएंगे बल्कि आप दोनों के बीच का जुड़ाव भी बढ़ता जाएगा।
एक-दूसरे का साथ देना:
शाहरूख-गौरी ने हर अच्छे-बुरे समय में एक-दूसरे का साथ दिया और यही कारण है कि शादी के इतने साल के बाद भी उन दोनों के बीच का प्यार कभी कम नहीं हुआ। यदि आप भी अपने प्यार को बनाएं रखना चाहते हैं तो हर परिस्थिति में अपने पार्टनर का साथ दें।
भरोसा:
शाहरूख और गौरी के बीच भी कई बार ऐसी परिस्थिति आई जब दोनों के बीच गलतफहमी आ सकता था और रिश्ते में दरार आ सकता था, लेकिन दोनों का एक-दूसरे के प्रति प्यार और भरोसा हिला नहीं। प्यार और रिश्ते को निभाने के लिए भरोसा होना बेहद जरूरी होता है।
क्वालिटी टाइट बिताना:
शाहरूख और गौरी दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त रहते हैं लेकिन इसके बावजूद वह एक-दूसरे के लिए और अपने बच्चों के लिए समय निकालते हैं। एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइट भी बिताते हैं और यही कारण है कि उनका प्यार बरकरार है।
सरप्राइज देना:
प्यार और रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को हर कुछ समय में सरप्राइज जरूर देना चाहिए। शाहरूख और गौरी भी एक-दूसरे को सरप्राइज देने से पीछे नहीं हटटे हैं। जब भी दोनों को मौका मिलता है तो एक-दूसरे को उनके पसंद की चीज जरूर देते हैं।
(और Lifestyle News पढ़ें)