9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके कैटरीना-विक्की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं। हर तरफ बस कपल की शादी को लेकर चर्चाएं हो रही है। इसके अलावा कपल के हनीमून तक पर कई तरह की अपडेट्स पहले ही सामने आ चुकी है। लेकिन कैटरीना के मेहंदी फंक्शन की एक तस्वीर वायरल हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 दिसंबर को कैटरीना कैफ की मेहंदी थी। वायरल तस्वीर में कैटरीना ग्रीन कलर की साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। साथ ही कैटरीना कैफ हाथों में मेहंदी लगाए चेहरे पर मुस्कान लिए खुशी से झूमती हुई दिखाई दे रही है। खबरों की मानें तो कैटरीना के हाथों में मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने मेहंदी लगाई है। वीणा नागदा इंडस्ट्री की जानी-मानी मेहंदी आर्टिस्ट हैं। और उन्होंने दीपिका पादुकोण से लेकर श्रीदेवी तक के हाथों में मेहंदी लगाई है।

अभी शादियों का सीजन चल ही रहा है और महिलाओं को हाथों में मेहंदी लगवाने का अलग ही क्रेज होता है। किसी को मेहंदी से भरे हुए हाथ पसंद होते हैं तो किसी को आधे हाथों में ही मेहंदी लगाना अच्‍छा लगता है। अगर आप भी शादी में जाने का प्लान कर रही हैं और हाथों में हल्‍की मेहंदी डिजाइन पसंद करती हैं तो हम आपको आज कुछ ऐसी ही डिजाइन की झलक दिखाएंगे जिसे आपको जरूर आजमाना चाहिए।

बेल डिजाइन: मेहंदी की बेल डिजाइन से ही पूरे हाथों को भरा जा सकता है और इसके बिना मेहंदी अधूरी सी लगती है। वैसे तो बेल में कई तरह की डिजाइन बनाई जा सकती है लेकिन फूल-पत्‍ती की बेल, केरी की बेल और मोर की बेल मेहंदी की डिजाइन में प्रमुख हैं।

डबल बेल डिजाइन: हाथों को भरने के लिए मेहंदी की सिंगल बेल के साथ ही आप डबल बेल भी लगा सकती हैं। मेहंदी की इस डिजाइन को लगाने में बहुत ही कम समय लगता है, और यह दिखने में भी बहुत अच्‍छी लगती है।

बीच हथेली में लगवाएं: कई लोगों को हथेली के बीचों-बीच गोल, चौकोर या फिर त्रिकोण आकार में मेहंदी लगवाना पसंद है। ऐसे में मेहंदी डिजाइन को अलग अंदाज देने के लिए आप हाथों की कलाई और उंगलियों पर भी हल्‍की मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं, इससे आपके हाथ और भी सुंदर नजर आएंगे।

चेक डिजाइन: अगर आप चाहती हैं कि कम वक्त में आपके हाथ भर जाएं तो आप चेक डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं। यह बहुत ही आसान डिजाइन होती है। ध्यान रखें कि चेक वाली डिजाइन को मेहंदी की दूसरी डिजाइन के साथ इस तरह मर्ज करें कि मेहंदी का फ्लो न बिगड़े।