Happy Kiss Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Shayari, Messages: यदि आप अपने पार्टनर के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं और इस वजह से आपका रिश्ता कमजोर हो रहा है, तो आप इस किस डे के मौके पर आप अपने पार्टनर से अपने दिल की बात बताना ना भूलें। दिल की बातों को बताने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अपने पार्टनर को महंगें-महंगे गिफ्ट्स ही दें, बल्कि आप कुछ अच्छे और प्यारे किस डे के मैसेज, कोट्स या ग्रीटिंग्स से अपने पार्टनर को विश करें। इससे आपके पार्टनर को आपके दिल की बात पता चल जाएगी और बिगड़ता रिश्ता वापस से सुधर जाएगा।
किस डे के मैसेज, कोट्स, फेसबुक स्टेटस और वॉट्सअप मैसेज के जरिए पार्टनर को करें विश:
जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आंखें बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं,
मुलाकात तो रोज हो नहीं पाती,
इसलिए खयालो में ही किस कर लेते हैं।
Happy Kiss Day 2019
दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी
के तेरे होंठो को चूमने को दिल चाहता है।
Happy Kiss Day 2019
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।।
Happy Kiss Day 2019
Kiss की कोई भाषा नहीं होती,
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती,
आज कर लो मुझे Kiss,
क्योंकि कर रहा हूँ, मैं तुझे बहुत Miss।।
Happy Kiss Day 2019
ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे।।
Happy Kiss Day 2019
यादों में आपके तन्हा बैठे हैं,
आपके बिना लबों की हंसी गँवा बैठे हैं,
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं।।
Happy Kiss Day 2019
मुझे मालूम नही की मेरी आँखों को तलाश किस की है,
वैसे तुझे देखता हूँ तो मंजिल का गुमान होता है।।
Happy Kiss Day 2019
हद से जादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।।
Happy Kiss Day 2019
