Happy Father’s Day 2019 Wishes Images, SMS, Messages, Status, Photos, Quotes: आज दुनियाभर में फादर्स डे बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।  बच्चों ने भी अपनी पापा के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं। बच्चे अपने पिता को फादर्स डे के दिन उपहार देंगे। भारत में पिता का बच्चों के साथ एक अलग ही तरह का रिश्ता होता है। यह रिश्ता मां की तरह कभी खुलकर सामने नहीं आता। पिता बस अपने बच्चों को मुकाम पर पहुंचा कर ही चैन की सांस लेना चाहता है।

इसलिए अब बच्चे भी कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं। इस दिन की सुबह आप सबसे पहले अपने पिता को इन बेहतरीन कोट्स, मैसेज, विशेज, फोटो, कार्ड समेत अन्य तरह से शुभकामनाएं देकर उनका दिन खास बनाएं। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं इस दिन की सुबह ही पिता के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले कोट्स, विशेज, फोटो, मेसेज समेत अन्य संदेश।

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको।
आई लव यू डैड…

पिता से ऐसा रिश्ता बनाया जाए,
जिसे उम्रभर निभाया जाए,
रिश्ता रहे ऐसा हमारा,
उदास हो पिता अगर,
तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए।
I Love You Papa

पापा हर फर्ज निभाते हैं,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं,
बच्चों की एक खुशी के लिए,
अपने सुख भूल जाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे पापा

Live Blog

22:32 (IST)16 Jun 2019
पिता को दे सकते हैं हेल्थ इंश्योरेंस का गिफ्ट

अगर आप चाहते हैं कि किसी मेडिकल इमर्जेंसी के दौरान आपकी मौजूदा सेविंग्स और निवेश पर असर न पड़े तो हेल्थ इंश्योरेंस एक बढ़िया तरीका है। यह मौद्रिक सपॉर्ट मुहैया कराता है। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी दो मोड्स में उपलब्ध होता है- कैशलैस और रीइंबर्समेंट। कैशलैस फैसिलिटी में हॉस्पिटल खुद ही बिल की पूरी देखभाल करता है। वहीं रीइंबर्समेंट में मेडिकल बिल पहले हॉस्पिटल को चुकाया जाता है और उसके बाद बिल, प्रेसक्रिप्शन और सभी डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद पैसा रीइंबर्स कराया जाता है। इसके अलावा, कोई व्यक्ति अपने, बच्चों और माता-पिता के इंश्योरेंस प्रीमियम पर इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 80D के तहत 25,000 रुपये तक टैक्स छूट का दावा भी कर सकता है।

21:26 (IST)16 Jun 2019
फादर्स डे का इतिहास

बता दें कि दुनिया में पहली बार फादर्स डे, वर्जीनिया के फेयरमोंट में 5 जुलाई 1908 को मनाया गया था। इस दिन के पीछे एक कहानी है और कहानी यह है कि 1907 में 6 दिसंबर के दिन एक खान दुर्घटना में 362 पिताओं की जिंदगी चली गई थी, जिसके बाद ग्रेस क्लेटन ने एक खास दिन का आयोजन किया, जिसे फादर्स डे कहा गया। तभी से इस दिन को फादर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा।

21:03 (IST)16 Jun 2019
शायर ने क्या खूब लिखा

बच्चे मेरी उंगली थामे धीरे-धीरे चलते थे
फिर वो दौड़ गए मैं तन्हा पीछे छूट गया

20:21 (IST)16 Jun 2019
पिता जी के साथ बिताएं पल

अपने पापा को उस जगह ले जाएं, जहां जाकर उन्हें खुशी मिले। उनके लिए एक छोटी सी पार्टी प्लान करें, जहां परिवार के हर सदस्य मौजूद हों। इससे उन्हें इस बात का एहसास होगा कि आपको उनकी परवाह है और एक-साथ आप उन्हें इस बात को बता रहे हैं।

20:02 (IST)16 Jun 2019
कुछ मशहूर शायरों की शायरी

बच्चे मेरी उंगली थामे धीरे-धीरे चलते थे
फिर वो दौड़ गए मैं तन्हा पीछे छूट गया

19:28 (IST)16 Jun 2019
खुद बनाएं पिता का फेवरेट फूड

यदि आपके पापा फूडी हैं, तो उनका फेवरेट फूड खुद से बनाकर, उन्हें खिलाएं। देखना, वह कैसे खुश हो जाएंगे। अब तो कई ऑनलाइन शॉपिंग के विकल्प आ गए हैं। आप घर बैठे भी खाने-पीने की चीजें जैसे मिठाई, स्नैक्स, बिस्किट, लस्सी आदि स्वादिष्ट व्यंजनों को ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, अपने लाडले के हाथ का घर का बना खाना हो, तो भला किस डैड को खाने में खुशी महसूस नहीं होगी। यह हेल्दी होने के साथ टेस्टी भी होगा।

19:00 (IST)16 Jun 2019
किताब करें गिफ्ट

यदि आपके पापा को तरह-तरह की किताबें पढ़ना पसंद है, तो यह भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। अपनी मम्मी से जानने की कोशिश करें कि कौन सी किताब आपके पापा खरीदने का सोच रहे हैं। वहीं, किताब आप झटपट ऑनलाइन ऑर्डर कर दें या बुक स्टोर से जाकर खुद ही ले आएं।

18:28 (IST)16 Jun 2019
इस अभिनेता की बेटी ने पिता को किया विश

फादर्स डे के इस स्पेशल मौके पर अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने अपने पिता, मां नीतू कपूर और अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर की। फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा 'हैप्पी फादर्स डे मेरे रियल लाइफ के हीरो को...आपको बहुत प्यार करती हूं...#मेरे पिता सबसे स्ट्रॉंग। बता दें कि ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं।'

18:01 (IST)16 Jun 2019
पापा के नाम लिखें खत

फादर्स डे पर अपने पिता को मन की बातें बताने के लिए उन्हें पत्र लिख सकते हैं। खत में लिखी गई बातें कभी मिटती नहीं हैं और आप अपनी भावनाएं जाहिर करने में झिझक भी महसूस नहीं करेंगे। इस फादर्स डे पर खत के जरिए पापा के प्रति अपना प्यार और भावनाएं जाहिर कर सकते हैं।

17:29 (IST)16 Jun 2019
मां-बाप से यूं जताएं प्यार

मां-बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं
एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा
मां बाप कभी बूढ़े नहीं होते
Love you mom dad

16:59 (IST)16 Jun 2019
गिफ्ट और केक दे सकते हैं पिता को

जून के तीसरे संडे को फादर्ड डे मनाया जाता है। ये दिन खास पापा को अपना प्यार दिखाने और उन्हें स्पेशल महसूस कराने का होता है। गिफ्ट्स, केक और मिठाइयों के साथ इस दिन उन्हें खास फादर्स डे के मैसेजेस भी भेजे जाते हैं।

16:30 (IST)16 Jun 2019
फादर्स डे पर बेहतरीन मैसेज

आपने जितना भी प्यार और दुलार दिया,

हमने जितने भी पल साथ में बिताए,

आपने मुझे जितनी भी खुशी दी और आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया,

इन सबने मुझे हमेशा खुशी और आनंद दिया।

हैप्पी फादर्स डे।

15:59 (IST)16 Jun 2019
Happy father's Day

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
Love you papa…Happy father's Day

15:31 (IST)16 Jun 2019
पिता को पसंद आएगी यह शायरी

है दुनिया का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन में भाव छुपे लो लाखों, आंखों से ना नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल में प्रेम है मां जैसा ही, किन्तु अलग तस्वीर है।।

15:04 (IST)16 Jun 2019
पिता को भेज सकते हैं यह मैसेज

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।।

13:27 (IST)16 Jun 2019
अपने पापा को उनके और खास होने का दिलाएं एहसास

सपने तो मेरे थे
पर उन्हें पूरा करने का
रास्ता कोई और
बताऐ जा रहा था ,
वो थे पापा।।
Happy Father's Day 2019

12:59 (IST)16 Jun 2019
फादर्स डे के मौके पर भेजें ये शानदार मैसेज

जब मैं सो रहा था
तब कोई चुपके से
सिर पर हाथ
फिरा रहा था ,
वो थे पापा।।
Happy Father's Day 2019

12:35 (IST)16 Jun 2019
आज के दिन अपने पिता को स्पेशल जरूर फील कराएं

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।।
Happy Father's Day 2019

12:18 (IST)16 Jun 2019
फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को कराएं कुछ यूं खास महसूस

पापा के होने से
बचपन खुशियों के साथ में होता है,
लगती है हर राह आसान
जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है।।
Happy Father's Day 2019

11:54 (IST)16 Jun 2019
फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को जरूर भेजें ये मैसेज

जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।।
Happy Father's Day 2019

11:26 (IST)16 Jun 2019
Happy Father's Day: अपने पापा के लिए इस दिन को बनाएं कुछ इस प्रकार खास

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है।।
Happy Father's Day 2019

11:01 (IST)16 Jun 2019
आज के अपने पिता को करें फादर्स डे विश और भेजें मैसेज

मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है
Happy Fathers Day 2019

10:32 (IST)16 Jun 2019
अपने पिता को कराएं कुछ खास महसूस और भेजें ये मैसेज

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।।
Happy Father's Day 2019

10:05 (IST)16 Jun 2019
आज के दिन अपने पिता को करें विश और लाएं उनकी चेहरे पर खुशी

चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से…
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा।।
Happy Father's Day 2019

09:51 (IST)16 Jun 2019
Happy Father's Day: इस खास मौके पर पिता को भेजें ये मैसेज

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।।
Happy Father's Day 2019

09:04 (IST)16 Jun 2019
Happy Father’s Day! कितने प्यारे होते हैं पापा...

हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा, जब मैं रुठ जाती हूं, तो मुझे मनाते हैं मेरे प्यारे पापा, गुडिया हूं मैं पापा की और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं मेरे पापा…Happy Father’s Day!!!

08:48 (IST)16 Jun 2019
आज Father’s Day पर इस तरह करें प्यारे पापा को खुश

मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा… I Love You Papa.

08:23 (IST)16 Jun 2019
Father's Day पर इन शानदार संदेशों को जरिए करें विश

पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया… Happy Father's Day!!!

08:02 (IST)16 Jun 2019
पिता द्वारा दी गई ऊंचाई को करें सलाम, भेजें ये शानदार Quotes

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है। हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
फादर्स डे की शुभकामना!!!

07:25 (IST)16 Jun 2019
दुनिया भर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है फडर्स डे, इन शानदार संदेशों के जरिए पापा को करें विश

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है, तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है। जिंदगी में पित क होना जरूरी है, पिता के साथ से हर राह आसान होती है। हैप्पी फादर्स डे पापा