Valentine’s Day best gift Item: वैलेंटाइन डे वीक आ गया है और इस दिन का इंतजार भारत समेत दुनिया भर के प्रेमियों को रहता है। इस वेलेंटाइन डे पर अपने साथियों को एक अच्छा गिफ्ट आइटम देना चाहते हैं तो इसमें आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन, स्मार्टबैंड, मिनी कैमरा, पावरबैंक, स्मार्ट स्केल और स्मार्ट स्पीकर, फीचर मोबाइल फोन और कई आइटम दे सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं और इसके साथ ही बताएंगे कि आखिर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का रिवाज कब, कैसे और कहां से शुरू हुआ?

वैलेंटाइन डे का इतिहास: इस दिन को सेलिब्रेट किए जाने को लेकर ढेर सारी कहानियां प्रचलित हैं। इन्हीं में से एक कहानी रोमन लोगों की एक देवी से जुड़ी है। इसके मुताबिक रोम में सालों पहले जुनाओ फैब्रुआता नाम की देवी को लोग पूजते थे। जुनाओ फैब्रुआता देवी को पूजने के लिए फरवरी का महीना उचित माना जाता था।

बताया जाता है कि रोमन लोग 14 फरवरी के दिन युवा जोड़ों को मिलाने के लिए एक आयोजन करते थे। इस आयोजन के तहत एक डिब्बे में कागज की पर्चियां डाल दी जाती थीं। कागज की इन पर्चियों पर युवा लड़िकयों का नाम होता था। इसके बाद युवा लड़कों को बारी-बारी से इस डिब्बे से एक पर्ची निकालने के लिए बुलाया जाता था। लड़के को द्वारा निकाली गई पर्ची पर जिस लड़की का नाम लिखा होता था उसे उस लड़के की प्रेमिका मान लिया जाता था।

इसके बाद इन दोनों युवा जोड़ों को एक साल तक साथ रहने की अनिवार्यता होती थी। रोम में युवा जोड़ों को मिलाने का यह आयोजन काफी लंबे समय तक चलता रहा। इस प्रकार से आग चलकर 14 फरवरी को प्रेम का दिन मान लिया गया और इसे वैलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा। धारे-धीरे वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने की परंपरा दुनिया भर में फैल गई और भारत के युवा जोड़ों ने भी इसे मनाना शुरू कर दिया।

स्मार्टबैंड: कोरोना संक्रमण आने के बाद लोग अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहने लगे हैं। ऐसे में अगर आपका साथी भी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है तो आप उसे स्मार्टबैंड (Smart Band) दे सकते हैं। बाजार में शाओमी, रियलमी, टी बैंड और सैमसंग गैलेक्सी तक के फिटनेस बैंड मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक, पसंद कर सकते हैं। यह बैंड 5000 रुपये से कम में ही आते हैं।

इंस्टैक्स कैमरा:: अगर आपके साथी टेक प्रेमी है और उसे फोटोग्राफी करने का शौक है तो यह कैमरा उनके लिए बेस्ट गिफ्ट आइटम साबित हो सकता है। इस तरह के कैमरे को 5 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

पॉवर बैंक: स्मार्टफोन को ज्यादा इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और अगर आपके पार्टनर को भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप उन्हें पॉवर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। पॉवर बैंक (Power Bank) आपको 2 हजार रुपये से कम में भी बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे।

स्मार्ट स्केल: अगर आपके साथी को फिटनेस से प्यार है और वह लगातार अपने शरीर के वजन को ट्रैक करते रहते हैं तो उन्हें स्मार्ट स्केल दिया जा सकता है। यह गिफ्ट आइटम आपको बाजार में 3 हजार रुपये से कम में मिल जाएगा। स्मार्ट स्केल स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद उससे डाटा शेयर करता है।

स्मार्ट स्पीकर: वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देने के लिए Smart speakers एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। गूगल या एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के साथ आने वाले ढेरों स्मार्ट स्पीकर बाजार में मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने साथी के लिए 5000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।