Celebrity paternity leaves: चाहे कोई आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रेट, हर कोई अपने होने वाले बच्चे या बच्चे का पूरा ध्यान रखता है। बॉलीवुड के बहुत से ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने अपने पिता व्यस्त जीवन से समय निकालकर अपने पिता होने का पूरा फर्ज निभाया। अपने बच्चे का उसी तरह ध्यान रखा जैसे एक आदर्श पिता रखता है। अपने व्यस्त जीवन का अपने बच्चे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया। बॉलीवुड के ये सेलिब्रिटीज इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि जैसे एक बच्चे को मां की जरूरत होती है वैसे ही पिता के देखभाल की भी होती है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन पिता के नाम जिन्होंने अपने बच्चों का पूरी तरह से ध्यान रखा और उन्हें किसी बात की कमी महसूस नहीं होने दी।

इमरान खान:
इमारा के जन्म से पहले, इमरान खान अपने काम में बेहद व्यस्त रहते थे। लेकिन पिता के जीवन के इस नए चरण के बारे में इतना उत्साहित थे कि उन्होंने उन सभी सूचनाओं को प्राप्त करना सुनिश्चित कर लिया जो बच्चों के बारे में बता सकता था। 2011 में शादी के बंधन में बंधने से पहले इमरान और अवंतिका ने नौ साल तक एक-दूसरे को डेट किया। अवंतिका ने 9 जून, 2014 को एक बच्ची को जन्म दिया और इस जोड़े ने अपनी बेटी का नाम इमरान मलिक खान रखा।

विवेक ओबेरॉय:
साथिया के फेमस एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपनी पत्नी प्रियंका के प्रेग्नेंट होने के बाद उनका खूब ध्यान रखा। काम से भी काफी समय तक ब्रेक लिया। विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्होंने बच्चे से जुड़ी कई किताबें पढ़ी और डॉक्टर के साथ हर अपॉइंटमेंट में भी अपनी पत्नी के साथ गए।

कुणाल खेमू:
कुणाल उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपनी पत्नी को पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब उनकी पत्नी सोहा अली खान प्रेग्नेंट थीं, तब कुणाल ने उनकी देखभाल करने के लिए पैटरनिटी लीव भी ली थी। इस जोड़ी ने 29 सितंबर, 2017 को एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम इनाया नौमी केमू रखा। कुणाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उस दौरान वह फिल्म के प्रोमोशन में काफी व्यस्त थे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी पत्नी और बच्ची का पूरा ध्यान रखा था।

रितेश देशमुख:
एक इंटरव्यू के दौरान रितेश ने बताया कि उन्होंने पैटरनिटी लीव ली थी जब उनकी पत्नी जेनेलिया अस्पताल में भर्ती हुई थीं। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे की देखभाल के लिए यह लीव ली थी।

(और Lifestyle News पढ़ें)