Tattoo Design for Sawan: सावन का महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए काफी पावन और पवित्र होता है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दौरान शिव भक्त उपवास रखते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। वहीं, कई भक्त इस माह में अपनी भक्ति को खास अंदाज में जताते हैं। कुछ भक्त टैटू भी बनवाते हैं। ऐसे में अगर आप भी सावन के लिए विशेष टैटू डिजाइन की तलाश में हैं, तो यहां से आप कुछ बेहतरीन डिजाइन को देख सकते हैं।

सावन के पावन महीने में आप इस टैटू डिजाइन को भी बनवा सकते हैं। इस तस्वीर में बाईं ओर भगवान शिव शांत मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं और रुद्राक्ष की माला पहने हुए हैं। वहीं, दाईं ओर शिव-पार्वती हैं।

आप त्रिशूल, डमरू और ऊं नमः शिवाय के डिजाइन में भी टैटू बनावा सकते हैं। आप इस पर अंत अस्ति प्रारंभ भी लिखवा सकते हैं।

पीठ पर टैटू बनवाने के लिए अगर आप डिजाइन की तलाश में हैं, तो यह डिजाइन काफी परफेक्ट है।

सावन में हाथों पर लगाएं ये टॉप 10 सिंपल और ट्रेंडी शिव मेहंदी डिजाइन, देखकर हर कोई करेगा तारीफ

