लंबे और मजबूत बाल पाना हर किसी का सपना होता है। हालांकि, आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी के संपर्क में ज्यादा आने और अधिक स्ट्रेस लेने के चलते अधिकतर लोगों के लिए ये सपना ही रह जाता है। इन तमाम कारणों के चलते हेयर ग्रोथ एक ही जगह रुक जाती है। ऐसे में अगर आप इस तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं या आप भी लंबे बाल पाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
इस लेख में हम आपको एक ऐसा आसान घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, जो लंबे बाल के आपके सपने को पूरा करने में मददगार साबित हो सकता है। अधिक कमाल की बात यह है कि ये नुस्खा केवल 21 दिनों के अंदर ही अपना असर दिखाना शुरू कर सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में-
सौंफ, नारियल और जैतून का तेल
आपको एक कप नारियल के तेल में आधा कप सौंफ का तेल और आधा कप जैतून का तेल मिला लेना है। इसके बाद इस तेल को हल्का गर्म कर लें और गुनगुना होने पर इससे सिर की मालिश करें। रातभर तेल को सिर में लगा रहने दें और सुबह नेचुरल शैम्पू की मदद से बालों को धो लें। इस बेहद आसान तरीके को हफ्ते में 2 से 3 बार अपनाने से ना केवल आपके बाल लंबे, बल्कि अधिक मुलायम और चमकदार भी बन जाएंगे।
कैसे पहुंचाते हैं फायदा?
नारियल का तेल
नारियल का तेल नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लमेटरी गुण ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर सकते हैं, जो हेयरग्रोथ को बढ़ावा देता है। इससे अलग नारियल तेल में प्राकृतिक रूप से प्रोटीन पाआ जाता है, जो बालों को डैमेज होने से रोकता है और उन्हें अधिक मजबूत और मुलायम बनाता है। इससे बाल झड़ते नहीं हैं और इस तरह इसका इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
सौंफ का तेल
सौंफ का तेल विटामिन सी, के और ई का बेहतरीन सोर्स है। वहीं, ये तीनों ही बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इसके अलावा इस तेल में मौजूद पोटेशियम, मैग्नीशियम, फोलेट, कॉपर और जिंक बालों के फॉलिकल्स को मजबूती देकर हेयरग्रोथ को बढ़ावे देते हैं। ऐसे में सौंफ के तेल के इस्तेमाल से तेजी से बालों को घना, लंबा और मजबूत बनाया जा सकता है।
जैतून का तेल
इन सब के अलावा ऑलिव ऑयल डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को रोकता है। बता दें कि यह एक हार्मोन है, जो बालों के झड़ने का प्रमुख कारण माना जाता है। डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन बालों के रोम पर हमला कर उन्हें कमजोर करता है। वहीं, जैतून का तेल इस हार्मोन के उत्पादन को अवरूद्ध कर बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में ये तीन तेल तेजी से आपके हेयर ग्रोथ में मददगार साबित हो सकते हैं।