ब्लश लगाना सालों से मेकअप ट्रेंड का हिस्सा रहा है और अभी भी ये ट्रेंड लोगों को खूब पसंद आता है। खासकर जो लोग ज्यादा मेकअप नहीं करते हैं, उनके लिए ब्लश पहली पसंद होता है। ऑफिस और कॉलेज जाने वाली लड़कियां केवल चीक बोन्स, नाक और चिन पर बल्श लगाकर रैडी हो जाती हैं। इससे उन्हें एकदम सनकिस्ड और फ्रैश लुक मिल जाता है। अब, इसके लिए भी लोग लिक्विड और पाउडर दो तरह के ब्लश का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि आपकी स्किन के लिए इनमें से कौनसा ब्लश ज्यादा बेहतर है? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस सवाल का जवाब-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान पीएसी कॉस्मेटिक्स के संस्थापक बोनिश जैन ने बताया, लिक्विड और पाउडर ब्लश दोनों ही आपके लुक को एन्हांस करने का काम करते हैं लेकिन अपनी स्किन टाइप और मौसम को ध्यान में रखते हुए इनका इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होता है।

किस स्किन टाइप के लिए कौनसा ब्लश है ज्यादा फायदेमंद?

बोनिश जैन के मुताबिक, लिक्विड ब्लश के मुकाबले पाउडर ब्लश का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। खासकर ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोग पाउडर ब्लश को ज्यादा चुनते हैं। इससे उन्हें एक मैट लुक मिलता है, जो उनकी स्किन पर सूट भी करता है।

वहीं, बात मौसम की करें, तो बोनिश जैन बताते हैं कि पाउडर ब्लश गर्मियों के दौरान अच्छे से काम करते हैं। गर्मी के मौसम में इस तरह का ब्लश बिना चिकनाहट के प्राकृतिक निखार प्रदान करते हैं। पाउडर की बनावट अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करती है। ऐसे में अगर आपका स्किन टाइप भी ऑयल है या आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है, तो आपके लिए पाउडर ब्लश का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

इसी तरह एक्सपर्ट ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए लिक्विड ब्लश को ज्यादा फायदेमंद बताते हैं। बोनिश जैन के मुताबिक, इन दिनों लिक्विड ब्लश ज्यादा ट्रेंड में हैं। Gen Z लोग लिक्विड ब्लश को ज्यादा चुन रहे हैं क्योंकि इस तरह के ब्लश को लगाने से आपकी स्किन ड्राई या पैची नहीं लगती है, साथ ही लिक्विड ब्लश ज्यादा नेचुरल भी लगता है।

हालांकि, ऑयली स्किन पर लिक्विड ब्लश लंबे समय तक टिकता नहीं है, साथ ही इससे आपकी स्किन और ज्यादा ऑयली भी दिखने लगती है। ऐसे में लिक्विड ब्लश का इस्तेमाल ड्राई स्किन वालों के लिए ज्यादा बेहतर हो सकता है, साथ ही कॉम्बिनेशन स्किन होने पर आप इसका इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये छोटे से मेकअप हैक्स आपके लुक को और ज्यादा एनहांस करने में मदद कर सकते हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- बिना कुछ लगाए बालों को लंबा कैसे करें? जानें बाल बढ़ाने के 6 नेचुरल उपाय, छठवां तो है सबसे कारगर