सर्दियों के मौमस में रूखे और फटे होंठों की समस्या आम है। हालांकि, कई लोगों को हर मौसम में इस तरह की परेशानी से दोचार होना पड़ता है। रूखे, फटे होंठ आपकी खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं। इसके अलावा कई बार व्यक्ति को बोलने और हंसने में तेज दर्द का सामना भी करना पड़ता है। अब, ऐसे में इससे निजात पाने के लिए अधिकतर लोग अलग-अलग तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। बावजूद इसके परेशानी का हल नहीं निकल पाता है, तो कई बार इस तरह के प्रोडक्ट्स परेशानी को और बढ़ा देते हैं।

वहीं, अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं और रूखे होंठों ने आपने चेहरे की मुस्कान को छीन लिया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको कुछ बेहद असरदार नुस्खे बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप कुछ ही समय में गुलाब की पंखुड़ियों जैसे मुलायम होंठ पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

फटे होंठों से छुटकारा दिला देंगे ये आसान नुस्खे

मलाई

फटे होंठों से छुटकारा दिलाने में मलाई मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए रात को सोने से पहले होंठ पर मलाई लगाकर उंगली की मदद से करीब 2 मिनट तक मसाज करें। इसे रात भर होंठों पर लगा रहने दें और सुबह नॉर्मल पानी से धो लें। मलाई नेचुरल मॉइश्चराइर की तरह काम कर कुछ ही दिनों में आपके होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने में मदद करेगी।

जैतून का तेल

मलाई से अलग आप रात को सोने से पहले होंठों पर जैतून का तेल भी लगा सकते हैं। ये भी बेहद जल्द फटे होंठों को हील करने और दोबारा ड्राई होने से बचाने में असरदार है। अधिक रूखे होंठ होने पर आप जैतून के तेल के साथ चीनी मिला सकते हैं। चीनी आपके होठों को एक्सफोलिएट करे, डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करेगी।

शहद

फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो होंठों को फटने और सूखने से बचाने में असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए आप शहद को होंठो पर 5 से 10 मिनट के लिए लगा कर रखें। उसके बाद पानी से धो दें।

एलोवेरा जेल

होंठों को मुलायम बनाने में एलोवेरा जेल भी उपयोगी है। एलोवेरा जेल के अंदर पाए जाने वाला विटामिन ई और मॉइश्चराइजिंग गुण होंठों को फायदा पहुंचा सकते हैं। आप चाहें तो दिन के समय या रात भर एलोवेरा जेल को होंठों पर लगा छोड़ सकते हैं। ये बेहद जल्द ड्राई लिप्स को सोफ्ट बनाने का काम करेगा।

एवोकाडो

एवोकाडो को मैश कर इसमें घी लगाकर होंठों पर लगाने से भी आप ड्राई और फटे होंठों से निजात पा सकते हैं। एवोकाडो एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जिससे फटे होंठों की समस्या से राहत पाई जा सकती है।

इन सब के अलावा हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है। शरीर में पानी की कमी के चलते भी होंठ फटे और रूखे हो सकते हैं। खासकर गर्मियों में इस तरह की परेशानी अधिक बढ़ जाती है, ऐसे में खूब पानी पीएं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।