Lifestyle News: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों को लेकर ही चर्चा में नहीं रहते हैं बल्कि वे लोग उनके लिविंग स्टाइल को भी ऑब्जर्व किए जाते हैं। स्टाइलिश अंदाज के जरिए ही तो ये लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लाइमलाइट में रहने के लिए ये सेलेब्स खुद पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं तब जाकर फैंस की निगाहें इन पर टिकती हैं। बहरहाल, यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के स्टाइलिश अंदाज को लेकर। इन दिनों दीपिका अपने एक्सपेंसिव बैग को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जी हां, हाल में दीपिका को बंगलुरू एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह सिंपल कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट स्वेट शर्ट और इसी रंग का ट्राउजर पहना था और साथ में ब्राउन कलर का बैग कैरी किया था, जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी थीं।

बताया जा रहा है की एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक के साथ दीपिका ने जिस बैग को कैरी किया था उसकी कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं। दीपिका के इस बैग ब्रांड को लेकर जब छानबीन की गई तो पता चला कि कि ये लुई वितों (Louis Vuitton carryall bag coated with canvas and VVN) का ट्रैवल बैग था जिसकी कीमत 1,22,860 रुपए है। बैग उनके इस सिंपल कैजुअल लुक को यूनीक तरह के कंप्लीट कर रहा है। तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं कि दीपिका ने इतना महंगा बैग कैरी किया हो। इससे पहले भी वह तमाम दफा ऐसे कोस्टली हैंड बैग को कैरी किए हुए दिख चुकी हैं।

बीते माह भी दीपिका अपनी बैग एक्सेसरिज को लेकर सुर्खियों में थीं। सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने डेनिम जीन्स और ब्लैक क्रॉप टॉप पहन के साथ एक हैंडबैग कैरी किया था। बता दें कि इस हैंडबैग की कीमत लगभग 2.6 लाख थी। दीपिका पादुकोण ने अपनी डेनिम जिन्स और क्रॉप टॉप के साथ चंकी व्हाइट और ब्लू रंग के Nike के Sneakers पहन रखें थे। तब फैंस की निगाहें बैग के अलावा उनके हेयर कलर और हुप इयरिंग्स पर भी टिकी थींय़ दीपिका का यह लुक इसलिए भी खास नोटिस किया गया था क्योंकि उन्होंने किसी तरह का कोई मेक-अप नहीं कर रखा है। जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा, माधुरी, कैटरीना कैफ, कंगना और रेखा जैसी एक्ट्रेसेज भी लाखों के बैग को कैरी करती हैं। वह अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं।