Lemon oil in belly button benefits: नींबू विटामिन सी से भरपूर है और ये एंटीबैक्टीरियल व एंटीफंगल गुणों के लिए भी जाना जाता है। दरअसल, नींबू त्वचा के पोर्स में जाकर इसकी गंदगी को डिटॉक्स कर सकता है। इसके अलावा इसका एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्किन में बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकता है और एक्ने जैसी समस्याओं में कमी लाता है। इतना ही नहीं इस तेल को लोग हाइड्रेटर की तरह भी इस्तेमाल करते हैं जिससे स्किन में निखार आने के साथ त्वचा की बनावट सही होती है। लेकिन, आज हम बात नाभि में नींबू के तेल को लगाने की करेंगे कि इस तेल को कैसे बनाएं, कैसे लगाएं और लगाने का तरीका।
नींबू का तेल कैसे लगाएं-How to make lemon oil
सामग्री
-नींबू का रस
-जैतून का तेल
नींबू का तेल बनाने का तरीका
नींबू का तेल बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको करना ये है कि जैतून का तेल लें और इसमें नींबू का रस मिला लें। इसके बाद आपको इस तेल को सोते समय नाभि में लगाना है। लगाने के लिए रुई के गोले को तेल में भिगोकर नाभि के चारों ओर लगाएं।
नाभि में नींबू का तेल लगाने से क्या होता है-Lemon oil in belly button benefits
एक्ने कम करने में मददगार
नाभि में नींबू का तेल लगाना स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। ये एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि त्वचा में एक्ने को कम कर सकता है। दरअसल, नाभि से आपके शरीर का पूरा तंत्र जुड़ा रहता है और इस वजह से इसका असर स्किन के टैक्सचर भी पड़ता है। इसलिए जब आप नाभि में नींबू का तेल लगाते हैं तो एक्ने की समस्या में कमी आती है।
पिगमेंटेशन का पुराना घरेलू इलाज
नाभि में नींबू का तेल लगाने से आपकी त्वचा को हल्का और चमकदार बनाने में आपकी मदद कर सकता है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि नींबू में न केवल उच्च स्तर का विटामिन सी होता है, जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है, बल्कि इसमें कैरोटीन और ल्यूटिन भी होता है, जो आपकी त्वचा को पिगमेंटेशन को कम करने और गोरा करने में भी मददगार साबित है।