AC Servicing At Home: बारिश लगातार जारी है। ऐसे में मौसम ठंडा हो गया है। ज्यादातर घरों में अब थोड़ी बहुत देर के लिए ही AC चलाए जा रहे हैं। सीजन खत्म होने के बाद बहुत सारे लोग Air Conditioner की सर्विस करवाते हैं, ताकि अगले साल इसे डायरेक्ट इस्तेमाल किया जा सके। एसी की सर्विस के लिए इलेक्ट्रिशियन को बुलाने पर लोगों को 500 से 1000 खर्च करने पड़ते हैं। साथ ही उनके हिसाब से टाइम निकालने का भी झंझट रहता है। ऐसे में आप सीजन खत्म होने पर घर में बड़ी आसानी से AC की बेसिक सर्विसिंग कर सकते हैं। आइए जानें इसका आसान तरीका।

AC की सर्विसिंग कैसे करें?

  1. AC की सर्विसिंग करने के लिए सबसे पहले एसी को पावर ऑफ करें।
  2. इसके बाद उसके कवर और फिल्टर को रिमूव करें।
  3. सूखे कपड़े से ऊपर का कवर साफ करें। फिर पानी डालकर इसे साफ करें।
  4. संकरी जगह तक पहुंचने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। धूल मिट्टी हटाएं।
  5. इसके बाद बाहर की यूनिट में पाइप या मग से पानी डालें ताकि गंदगी हट जाए।
  6. ऐसा तब तक करें जब तक की यूनिट से गंदा पानी आना बंद न हो जाए।

इसके बाद जब आप एसी को ऑन करेंगे तो आपको पहले की कुलिंग के मुकाबले ज्यादा कुलिंग महसूस होगी। अगर आपने लंबे समय से एसी की सर्विस नहीं करवाई है तो मैकेनिक को बुलाकर सर्विस करवाएं।

सीजन खत्म होने पर AC की सर्विसिंग कराने के फायदे

सीजन शुरू होने से पहले और सीजन खत्म होने के बाद ही एसी की सर्विस करवाने से इसका असर एसी की कूलिंग पर पड़ता है। बेहतर कूलिंग के लिए फिल्टर का साफ होना बेहद जरूरी होता है।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: गर्म तेल, भाप, चाय या आंच से जलने पर जानिए क्या करें? तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे मिलेगी राहत