दिवाली ऐसा त्योहार है जो 28 अक्टूबर 2016 से ही शुरू हो गया है। दिवाली को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है। इस साल यह 30 अक्टूबर को मनाई जा रही है। दिवाली शब्द संस्कृत के दीपावली से निकला है। इसका मतलब होता है लाइट की लाइन या पंक्ति। दीप का मतलब होता है लाइट और वली का मतलब होता है पंक्ति। दिवाली के दिन लोग तरह-तरह से अपने घर को सजाते हैं। कोई लाइट्स लगाता है। तो कोई रंगोली बनाता है। बदलते जमाने ने दीपकों की जगह लाइट ने ली है। दिवाली हिंदुओं के पुराने त्योहारों में से एक है जिसे लोग काफी उत्साह के साथ मनाते हैं। जैसे होली को रंगो का त्योहार कहा जाता है वैसे ही दिवाली को रोशनी का त्योहार कहा जाता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानी जाती है। इसे अंधकार पर उजाले की जीत के रूप में भी देखा जाता है। इसे हर साल कृष्ण पक्ष के 13वें दिन मनाया जाता है। पूरी दुनिया में इसे उल्लास के साथ मनाया जाता है। दिवाली के दिन लोग अपने घर के अंदर और बाहर दिये रखते हैं। देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं। जिससे घर में शांति, समृद्धि आए। दिवाली मुख्य रूप से पांच दिन का त्योहार है। इसमें धनतेरस, नर्क चतुर्दशी, पदवा या गोवर्धन और भाई दोज भी शामिल होते हैं।
वीडियो: जनसत्ता की पूरी टीम की तरफ से आप सबको दिवाली और धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Read Also: दिवाली 2016: हस्त योग में मनेगी दिवाली, जानिए घर और दुकान-दफ्तर में किस वक़्त करें पूजा
दिवाली के दिन लोग लोग तरह-तरह के पकवान भी बनाते हैं। महिलाएं इस दिन काजल जरूर लगाती हैं ताकि अपने आपको बुरी नजर से बचा सकें। लोग पहले दिवाली के दिन सभी दोस्तों-रिश्तेदारों के घर जाया करते थे। लेकिन अब वक्त की कमी से फोन से बात या मैसेज करके ही काम पूरा हो जाता है। ऐसे में लक्ष्मी पूजा करने के बाद या पहले अपने जानने वालों को कौन-कौन से मैसेज भेजे जा सकते हैं उनकी लिस्ट यह रही –
1. आपको लक्ष्मी पूजन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, आपके सभी परिवारवाले और दोस्त आपके करीब रहें, मां लक्ष्मी आपकी हर परेशानी और दुख को दूर करेगी,
आपके लिए लक्ष्मी पूजन शुभ हो।
2. मां आपको आशीर्वाद दे,
पूरे साल आपको खुशियां मिलें,
आपको लक्ष्मी पूजा की हार्दिक बधाई।
3. लक्ष्मी पूजा के इस खास मौके पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं,
मैं आशा करता हूं कि मां काली आपके ऊपर आशिर्वाद बनाए रखेगी, लक्ष्मी पूजा की शुभकामनाएं।
4. इस खास दिन पर मां लक्ष्मी आपको बहुत सार खुशियां और समृद्धि भेज रही हैं,
पावन तरीके से मां की पूजा करो, वह सभी ठीक करेंगी, लक्ष्मी पूजन की बधाई।
5. लक्ष्मी पूजा पर अपनी सोच अच्छी रखो और मीठी बातें बोलो,
मैंने मां लक्ष्मी से आपके घर एक ब्लैंक चेक भेजने को कहा है। लक्ष्मी पूजन की बधाई।
6. मां लक्ष्मी आपके और आपके अपने लोगों के लिए खुशियां लेकर आए,
प्रार्थना करता हूं कि मां का आशिर्वाद आपके ऊपर हमेशा बना रहे, लक्ष्मी पूजा की बधाई।
7. यह पूजा आपके जिंदगी में खूब खुशियां लेकर आए,
पार्थना करता हूं कि मां की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहे, हैप्पी लक्ष्मी पूजा
https://youtu.be/B19swdMTiLc
https://youtu.be/edbsdEd2M20