ठंड का मौसम अब अपने शबाब पर है। दिनभर में धूप भी नाम मात्र के लिए ही निकल रही है। ऐसे में एक ओर जहां ठंड का एहसास और सुहाना मौसम लोगों के मन को भा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई तरह की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं।
खासकर इस मौसम में गीले कपड़े सुखाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऊनी कपड़ों को सूखने में ज्यादा समय लगता है, उसपर धूप न निकलने पर ये कई-कई दिनों तक गीले रहते हैं, जिससे कपड़ों में सीलन जैसी गंध भी बढ़ने लगती है।
अब, अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं। ये टिप्स बिना धूप के गीले ऊनी कपड़ों को जल्दी सुखाने में मददगार हो सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
बिना धूप के इस तरह सुखाएं गीले कपड़े-
मशीन से करें शुरुआत
सबसे पहले कपड़े धोने के बाद इन्हें मशीन के ड्रायर में दो बार डालकर सुखाएं। ऐसा करने से इनसे पानी पूरी तरह निकल जाएगा, जिससे कपड़े जल्दी सूख पाएंगे।
हैंगर का करें इस्तेमाल
मशीन के ड्रायर में कपड़ों को सुखाने के तुरंत बाद इन्हें उल्टा कर लें और हैंगर पर एक-एक कर डालें। ध्यान रहे कि आप कपड़ों को जितना खुला-खुला कर डालेंगे, ये उतनी ही जल्दी सूख पाएंगे। ऐसे में एक हैंगर पर केवल एक ही कपड़ा सूखने के लिए डालें।
हेयर ड्रायर
हैंगर पर डालने के बाद एक बार कपड़ों को हेयर ड्रायर की मदद से हल्का सुखा लें। ये तरीका अपनाने से कपड़े पूरी तरह तो नहीं सूखेंगे लेकिन कपड़ों में गर्म हवा निकलने से आगे का प्रोसेस आसान हो जाएगा।
ऐसी जगहों पर सुखाएं कपड़े
इसके बाद हैंगर के साथ कपड़ों को ऐसी जगह पर सुखाएं जहां इनमें हवा पास हो सके लेकिन ध्यान रहे कि कपड़ों में ओस न लगे। ऐसे में आप इन्हें पंखा चलाकर किसी कमरे के अंदर सुखा सकते हैं या ऐसे कमरे में कपड़ों को रख सकते हैं जहां रूम हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल किया जा रहा हो।
इस तरह इन 4 आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप कम समय में बिना धूप के भी गीले ऊनी कपड़ों को सुखा पाएंगे।
उम्मीद है ये आसान विंटर हैक्स आपको पसंद आए होंगे। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Hack For Blocked Nose: सर्दी से नाक बंद हो गई है तो अपना लें ये देसी नुस्खा, एक्सपर्ट ने बताया जल्द आएगी आराम की सांस