Latina Makeup Trend: सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए लोग ट्रेंड वायरल होते रहते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर लैटिना मेकअप ट्रेंड (Latina Makeup Trend) तेजी से वायरल हो रहा है। इससे जुड़े कई तरह के वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं। कई सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसके वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। आपने भी जरूर इसके वीडियो देखे होंगे। लेकिन क्या आपको पता है क्या है ये लैटिना मेकअप ट्रेंड और क्या है इसकी खासियत। आइए जानते हैं इसके बारे में।

क्या है लैटिना मेकअप?

दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका या मैक्सिको में पैदा हुई महिलाओं को लैटिना महिला कहा जाता है। वहीं अमेरिका में रहने वाली वे महिलाएं भी लैटिना कहलाती हैं जिनका परिवार मूल रूप से इन देशों से हो। सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा ये ट्रेंड इन्हीं महिलाओं के मेकअप लुक से प्रभावित है। इन दिनों भारतीय महिलाएं भी लैटिना मेकअप ट्रेंड को फॉलो करते हुए वहां की महिलाओं की तरह मेकअप कर रही हैं।

लैटिना मेकअप करने का तरीका | Latina Makeup tutorial Step-by-step guide

स्किन पर लगाएं ये चीज

लैटिना मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह साफ करके मॉइस्चराइज कर लें। इससे आपका मेकअप बाद में केकी नजर नहीं आएगा।

प्राइमर से मिलेगी फिनिश

अब आपको मॉइस्चराइजर के बाद चेहरे पर हाइड्रेटिंग या मैटिफाइंग प्राइमर लगाना है। इससे मेकअप को लंबे समय तक टिकने और एक स्मूद फिनिश देने में मदद मिलेगी।

फाउंडेशन और कंसीलर है जरूरी

लैटिना मेकअप करने के लिए अपने स्किन टोन से मैच या केवल एक शेड लाइट फाउंडेशन चुनें। फाउंडेशन को चेहरे पर लगाकर ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। डार्क सर्कल हैं या लिप लाइंस को छिपाने के लिए कंसीलर यूज करें।

कोनटोर और हाइलाइटर लगाना न भूलें

इसके बाद आपको अपने चीकबोन्स, जॉलाइन और माथे को क्रीम या पाउडर कोनटोर से कोनटोर कर अच्छी तरह से ब्लेंड करना है। फिर चीकबोन्स, नाक और क्यूपिड पर हाइलाइटर लगाएं।

चीकबोन्स पर लगाएं ब्लश

लैटिना लुक पाने के लिए हमेशा वार्म टोन ब्लश यूज करें। आप पीच, कोरल या रोज़ी पिंक कलर चुन सकती हैं। ब्लश को अपनी चीकबोन्स से लगाते हुए ऊपर की ओर ब्लेंड करें।

बोल्ड आइब्रो से निखारे लुक

मेकअप करते समय बोल्ड, डिफ़ाइन लुक पाने के लिए अपनी भौंहों को पेंसिल या पाउडर से फिल कर लें। इससे अलग आप ब्रो जेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

आई मेकअप ऐसे करें

आईलिड को प्राइम करें। इसके बाद क्रीज पर न्यूट्रल शेड्स और पॉप के लिए पलकों पर शिमर शेड लगाएं। क्लासिक विंग के लिए लिक्विड लाइनर का इस्तेमाल करें और आखिर में पलकों पर वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा लगा लें। आप चाहें तो आर्टिकल आईलैशेज भी लगा सकती हैं।

लिपस्टिक का ऐसे करें चुनाव

पहले लिपलाइनर से होंठों की लाइनिंग कर लें और फिर आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से रेड, बेरी या न्यूड शेड की एक बोल्ड लिपस्टिक लगा लें।

आखिर में लगाएं सेटिंग स्प्रे

आखिर में सेटिंग स्प्रे या डस्ट पाउडर से मेकअप को फिक्स कर लें। इस तरह आप 9 आसान स्टेप्स में लैटिना मेकअप लुक रिक्रीए कर पाएंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Mrunal Panchal Sharma (@mrunu)