Lohri Mehndi Design: लोहड़ी का त्योहार खुशियों और रौनक से भरा होता है। इस खास मौके पर महिलाएं पारंपरिक परिधानों में तैयार होती हैं। वहीं, इस खास अवसर पर नई-नवेली दुल्हनें हाथों में चूड़ा पहनने के साथ-साथ मेहंदी भी लगाती हैं।

ऐसे में अगर आपके पास भी समय नहीं है, तो लोहड़ी के लिए ये लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन आप लगा सकती हैं। ये मेहंदी डिजाइन आपके चूड़े की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे। इसके हल्के, ट्रेंडी और एलिगेंट पैटर्न हाथों को फेस्टिव टच देंगे ही, साथ ही आपकी दुल्हनिया लुक को भी कंप्लीट करेंगे।

फोटोः Pinterest

लोहड़ी के मौके पर आप इस मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों में लगा सकती हैं। इस डिजाइन में गोल फ्लोरल मोटिफ और फाइन लाइन्स हाथों को सॉफ्ट और एलिगेंट टच देती हैं। फिंगर डिटेलिंग सिंपल होने के कारण यह लोहड़ी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

फोटोः Pinterest

लोहड़ी के मौके पर आप मोर और पंख पैटर्न वाली इस मेहंदी डिजाइन को आप अपने हाथों पर लगा सकती हैं। इसकी फाइन शेडिंग और फ्लोइंग डिजाइन हाथों को ग्रेसफुल लुक देती है।

फोटोः Pinterest

इस डिजाइन में बेल और फ्लोरल पैटर्न का खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। वहीं, हथेली से उंगलियों तक फैली यह मेहंदी हाथों को ग्रेसफुल लुक देती है। चूड़े के साथ यह डिजाइन बेहद स्टाइलिश लगेगी।

फोटोः Pinterest

आप अपने हाथों पर इस मेहंदी डिजाइन को भी लगा सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों के लिए एकदम परफेक्ट है।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest

बच्चे की पहली लोहड़ी को कैसे बनाएं खास? इन छोटी-छोटी तैयारियों से त्योहार बनेगा यादगार