Silver Rakhi Design 2025: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस खास दिन पर हर बहन चाहती है कि वह अपने भाई को कुछ यूनिक और खास राखी बांधे। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर अपने भाई के लिए कुछ खास तरह की राखी बांधना चाहती हैं, तो पारंपरिक धागों की जगह चांदी की राखी बांध सकती हैं। चांदी की राखी देखने में काफी बेहतर लगती है और भाई इसे अपनी कलाई पर लंबे समय तक बांधकर रख सकता है।

वैसे तो इस बार बाजार में कई तरह की राखियों के डिजाइन अभी से मिलने लगे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने भाई के लिए ट्रेंडी और मॉडर्न डिजाइनों की तलाश में हैं, तो उनके लिए ऊं, स्वस्तिक, गणेश या फिर भाई के नाम के शुरुआती अक्षर वाली राखियां चुन सकती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ बेहतर चांदी की राखी डिजाइन को लेकर आए हैं, जिसको आप देख सकती हैं।

फोटोः Pinterest

आप अपने भाई की कलाई पर ऊं और भाई लिखी राखी बांध सकती हैं। ये राखियां स्टाइलिश और भावनात्मक दोनों ही हैं।

फोटोः Pinterest

आप अपने भाई की कलाई पर लाल धागों के साथ चांदी की ऊं वाली राखी बांध सकती हैं। यह देखने में काफी बेहतरीन लगती है और कम दाम में आसानी से मिल भी जाती है।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest