पायल डिजाइन फोटो 2024: शादी होने वाली है और अपने लिए कुछ खास पायल डिजाइन की तलाश में हैं तो आप यहां से कुछ आइडिया ले सकती हैं। दरअसल, अब पहले की तरह पुराने पाजेब डिजाइन हर किसी को पसंद नहीं आती और आजकल की लड़कियां कुछ चेंज चाहती हैं। ऐसे में आप इस डिजाइन को पसंद कर सकती हैं जो कि इस साल की ट्रेडिंग डिजाइन है। इसमें काफी चेंज है और बिछिया के साथ भी इसका डिजाइन आपको पसंद आएगा। तो आइए जानते हैं इस खास ट्रेंडिंग डिजाइन के बारे में विस्तार से।

आजकल ट्रेंड में है पायल की ये डिजाइन-Latest Payal Design

साल 2024 में पायल बिछिया सेट (Payal bichiya set) वाली ये पायल काफी ट्रेंड में है। इसकी खास बात ये है कि इसमें पायल बिछिया के साथ सेट में आती है। इसकी डिजाइन आपको काफी पसंद आ सकती है। इसमें होता ये है कि पायल के साथ पूरे पैर की बिछिया जुड़ी रहती है और ये आपके पैर के ऊपरी हिस्से को भी कंप्लीट करती है। इससे दुल्हन वाली फीलिंग आती है।

क्या खास है पायल बिछिया सेट की?

पायल बिछिया सेट में आप आप पायल को पाजेब वाली डिजाइन में ले सकती हैं। इसके अलावा आप घुंघरू वाली पाजेब के साथ बिछिया चेन वाली डिजाइन को भी पसंद कर सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत नजर आती है।

अलग से बिछिया पहनने की जरूरत नहीं होती

इस पायल सेट में आपको अलग से बिछिया पहनने की जरूरत नहीं होती। इसमें ये दोनों ही जुड़े होते हैं और पैर में इसमें भरा-भरा सा लगता है। आपको ये डिजाइन पूरी तरह से पसंद आ सकती है।

हल्के डिजाइन में भी आते हैं ये डिजाइन

ये पायल आजकल हल्के डिजाइन में भी आ रहे हैं। इससे आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ती है और डिजाइन सुंदर लगता है। तो आप ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं जो कि आपके पैरों में सुंदर भी लगेगी और इसे कैरी करना भी आपके लिए आसान रहेगा। इसके अलावा आप आगे भी इस पायल को किसी भी मौके पर पहन सकती हैं जैसे तीज, करवाचौथ, दिवाली या फिर किसी की भी शादी में।

शादी में बनारसी साड़ियां भी खूब पहेनी जाती हैं पर असली बनारसी साड़ी की पहचान बहुत कम ही लोग कर पाते हैं। ऐसे में पढ़ें ये स्टोरी 8 प्रकार की होती है बनारसी साड़ी! खरीदने से पहले जान लें इसकी असली पहचान

M

c